advertisement
दलितों के उत्पीड़न का मुद्दा लगातार गरमाता जा रहा है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शुकवार को गुजरात के राजकोट पहुंच चुके हैं.
केजरीवाल ने सिविल अस्पताल जाकर ऊना के दलित पीड़ितों से मुलाकात की, उनका हालचाल पूछा और बीजेपी पर निशाना साधा.
इंडियन एयरफोर्स का एक विमान चेन्नई से पोर्ट ब्लेयर की उड़ान के दौरान लापता हो गया.
इस विमान में 29 लोग सवार थे. एयरफोर्स के विमान AN-32 ने चेन्नई से पोर्ट ब्लेयर के लिए शुक्रवार सुबह 8.30 बजे उड़ान भरी थी. विमान में सवार लोगों में 6 क्रू मेंबर्स भी शामिल हैं. रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों के मुताबिक, विमान में वायुसेना के जवान सवार थे.
अनुराग कश्यप का नाम आपने सुना होगा. उनका एक प्रॉडक्शन हाउस है ‘फैंटम प्रॉडक्शंस’. इसके बैनर तले ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ जैसी कल्ट फिल्में बनी हैं. अब ये लोग एक फिल्म बना रहे हैं भारत के पहले क्रिकेट विश्वकप पर. लेकिन फैंटम वालों ने ये नहीं बताया कि 11 लोगों की टीम में कौन एक्टर क्या रोल निभाएगा?
गुजरात के ऊना में कुछ दिनों पहले दलित युवकों को एक एसयूवी कार से बांधकर पीटा गया. इस पूरे मामले का वीडियो भी बनाया गया और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फिलहाल दलितों की पिटाई के इस मुद्दे पर राजनीति गरमाई हुई है. सड़क से लेकर संसद तक यह मामला उठाया जा रहा है.
क्विंट हिंदी ने आज शुक्रवार को FB लाइव पर कुछ दलित युवाओं से जाना कि क्या आज के दौर में भी उन्हें भेदभाव का शिकार होना पड़ता है?
मेगास्टार रजनीकांत की फिल्म ‘कबाली’ रिलीज हो चुकी है. चेन्नई में दर्शकों की भीड़ रात से ही सिनेमाघरों के बाहर जुटी हुई थी.
फिल्म का पहला शो सुबह 4 बजे शुरू हुआ.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)