दलितों के उत्पीड़न का मुद्दा लगातार गरमाता जा रहा है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शुकवार को गुजरात के राजकोट पहुंच चुके हैं.
केजरीवाल ने सिविल अस्पताल जाकर ऊना के दलित पीड़ितों से मुलाकात की, उनका हालचाल पूछा और बीजेपी पर निशाना साधा.
केजरीवाल ने कहा, ‘’पुलिस कोई एक्शन क्यों नहीं ले रही है. इसका मतलब है कि सरकार इसमें शामिल है.’’
उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए, लेकिन बीजेपी गुजरात में दलितों को दबाने की कोशिश कर रही है.
बता दें कि इससे पहले गुरुवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी ऊना का दौरा कर चुके हैं, उन्होंने भी वहां इन दलित पीड़ितों और उनके परिजनों से मुलाकात की थी.
15 दिनों के भीतर गुजरात में यह केजरीवाल का दूसरा दौरा है. उन्होंने इससे पहले 9 जुलाई को राज्य में 2017 विधानसभा चुनावों के मद्देनजर यहां दौरा किया था.
(एजेंसी इनपुट्स के साथ)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)