advertisement
अब देश की राजधानी समेत उत्तर और पूर्वी भारत के कई शहरों में मैक्डोनाल्ड्स बर्गर, फ्रेंच फ्राइज, चिकन नगेट्स नहीं मिल सकेंगे. मैकडोनाल्ड्स ने कुल 169 आउटलेट्स को बंद करने का फैसला किया है. मैकडोनाल्ड्स ने ये कदम भारत में अपनी सहायक कंपनी कनॉट प्लाजा रेस्टॉरेंट लिमिटेड (सीपीआरएल) के साथ करार खत्म करने के बाद उठाया है.
इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कितना भी खाते हैं, रसगुल्ले की चाह कभी खत्म नहीं होने वाली. लेकिन होममेकर से उद्यमी बनी कोलकाता की स्वाति सराफ प्यारे रसगुल्ले को लेकर आपकी पूरी सोच बदल देने वाली हैं. करीब 250 फ्लेवर, जिसमें कुछ अजीबोगरीब टेस्ट से लेकर बिल्कुल नए नवेले आविष्कार शामिल हैं. यह महिला सबसे लोकप्रिय बंगाली मिठाई की नए सिरे से खोज रही हैं.
बिस्मिल्लाह खां के कंठ में कुछ ऐसा था जिससे निकली सांसें जब शहनाई से छू जाती थीं तो मानो वक्त कहीं ठहर जाता हो. अगर दुनिया में किसी एक वाद्य को सिर्फ एक शख्स से जोड़ दिया जाए तो शहनाई, उस्ताद बिस्मिल्लाह खां के नाम ही रहेगी. कहा जाता है कि चूंकि उनके बड़े भाई का नाम शम्सुद्दीन था, इसलिए उनके दादा रसूल बख्श ने उन्हें 'बिस्मिल्लाह' नाम से पुकारा और ताउम्र यही नाम उनके साथ रहा.
गोरखपुर के बाद अब छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी ऑक्सीजन की कमी के चलते कथित तौर पर 3 बच्चों की मौत हो गई. आरोप है कि अंबेडकर अस्पताल में रविवार रात को करीब आधे घंटे तक ऑक्सीजन की सप्लाई बंद रही. हालांकि अधिकारियों ने मौतों का कारण बीमारी बताया है. सुत्रों के मुताबिक ड्यूटी पर तैनात ऑपरेटर शराब पीकर सो गया था. जिसके चलते ये बड़ा हादसा हुआ.
तमिलनाडु में सत्ता पर काबिज ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) के अंदर की जंग आखिरकार खत्म हो चुकी है. एआईएडीएमके के दोनों धड़ों का विलय हो चुका है. इनमें से एक धड़े का नेतृत्व मुख्यमंत्री ई. पलानीस्वामी और दूसरे का पूर्व मुख्यमंत्री ओ. पनीरसेल्वम करते हैं. सोमवार को इस विलय का औपचारिक ऐलान किया गया. विलय के महज कुछ ही देर बाद पनीरसेल्वम ने राजभवन जाकर तमिलनाडु के उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.
भारत के खिलाफ पहले वनडे मैच में श्रीलंका को मिली करारी हार के बाद श्रीलंकाई फैंस बहुत ज्यादा गुस्से में हैं. दाम्बुला में खेले गए पहले वनडे में जब मैच खत्म होने के बाद श्रीलंका क्रिकेट टीम अपने होटल वापिस लौटने से पहले कुछ फैंस ने उनकी बस को रोक लिया और टीम के खराब प्रदर्शन के लिए जमकर हंगामा किया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)