Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Qएक्सप्रेस: रामपाल 2 मामलों में बरी, मुंबई में बाढ़ से थमी जिंदगी

Qएक्सप्रेस: रामपाल 2 मामलों में बरी, मुंबई में बाढ़ से थमी जिंदगी

मंगलवार दिनभर की खास खबरें

द क्विंट
वीडियो
Updated:


मंगलवार दिनभर की खास खबरें
i
मंगलवार दिनभर की खास खबरें
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

मुंबई में बाढ़ से थमी जिंदगी, PM ने जताई चिंता

मुंबई में लगातार बारिश होने से बेहद खराब हालात बन चुके हैं. शहर के कई इलाकों में पानी भर गया है और बाढ़ के हालात बने हुए हैं. मौसम विभाग के मुताबिक इस बुधवार तक करीब 200 मिमी बारिश होने की संभावना है. अगले 48 घंटों में जोरदार बारिश होगी. धानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस से हुए हालत के बारे में बात की है. पीएम ने केंद्र की ओर से हर संभव मदद का वादा किया है.

पढ़ें पूरी खबर

उ. कोरिया ने जापान के ऊपर से दागी मिसाइल

एक चौंकाने वाले घटनाक्रम में नॉर्थ कोरिया ने मंगलवार को जापान की हवाई सीमा के ऊपर से एक मिसाइल छोड़ दी. इसे टेस्ट फ्लाइट माना जा रहा है. जापान के ऊपर से मिसाइल छोड़े जाने का दावा सबसे पहले साउथ कोरिया ने किया था. इसके बाद जापानी अधिकारियों ने टेस्टिंग की पुष्टि की. यह तीसरी बार है जब नॉर्थ कोरिया ने जापान के ऊपर से मिसाइल छोड़ी है. पहली बार 1999 और दूसरी बार 2009 में नॉर्थ कोरिया ने जापान के ऊपर से मिसाइल छोड़ी थी.

पढ़ें पूरी खबर

Exclusive: डोकलाम पर शांति से भूटान ने ली राहत की सांस

चीन दुनिया की सबसे बड़ी सेना है, वहीं छोटे से भूटान के पास दस हजार से भी कम सैनिक हैं. ज्यादातर भूटानी भारत को सपोर्ट करते हैं फिर भी वे चीन को नाराज करना नहीं चाहते. सोमवार को डोकलाम पर गतिरोध खत्म होने से इनमें से बहुतों के चेहरों पर खुशी आ गई और इनका डर कम हुआ है. वेस्टर्न मीडिया समय-समय पर भूटान में एंटी-इंडिया सेंटीमेंट को दिखाता रहता है. लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और है. यहां के लोग भारतीय सेना की तैनाती का बुरा नहीं मानते हैं.

पढ़ें पूरी खबर

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

महाराष्ट्रः दुरंतो एक्सप्रेस पटरी से उतरी

महाराष्ट्र के टिटवाला में नागपुर-मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त हो गई. ट्रेन के इंजन समेत सात कोच पटरी से उतर गए हैं. मध्य रेलवे के प्रमुख जनसंपर्क अधिकारी सुनील उदासी ने बताया कि घटना में किसी भी यात्री के घायल होने की कोई खबर नहीं है. बीते दस दिनों में यह तीसरा रेल हादसा है.

पढ़ें पूरी खबर

टीवी शो 'पहरेदार पिया की' आखिरकार बंद हुआ

विवादित धारावाहिक 'पहरेदार पिया की' बंद हो गया है. सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन ने मंगलवार को बयान में कहा, चैनल 'पहरेदार पिया की' शो को बंद कर रहा है. इससे शो से जुड़े लोगों को बेशक निराशा होगी, लेकिन हमें उम्मीद है कि हम अपने आने वाले शो को लोगों के लिए रुचिकर बनाकर उन्हें अच्छी सेवा देंगे. इसमें 9 साल के लड़के और 18 साल की एक लड़की के बीच विवाह को दिखाया गया, जिसके बाद इसकी काफी आलोचना हुई.

रामपाल दो केस में बरी, लेकिन नहीं होगी रिहाई

अपने आप को संत बताने वाले रामपाल को हिसार कोर्ट ने दो केसों में बरी कर दिया है. सतलोक आश्रम प्रकरण में बरवाला थाने में दर्ज हुए दो केसों में ये फैसला आया है. इसमें आश्रम संचालक रामपाल सहित अन्य आरोपी शामिल हैं. दोनों केस में बरी होने के बाद भी रामपाल जेल से बाहर नहीं आ सकेंगे. उनपर देशद्रोह समेत कुछ और भी मामले दर्ज हैं, जिनपर सुनवाई जारी रहेगी.

पढ़ें पूरी खबर

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 29 Aug 2017,08:35 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT