advertisement
''सृष्टि से पहले सत नहीं था, असत भी नहीं था अंतरिक्ष भी नहीं...आकाश भी नहीं था...छिपा क्या था..कहां किसने ढका था...''
इन पंक्तियों का 'पद्मावती' से खास कनेक्शन है. ये पंक्तियां 'भारत एक खोज' कार्यक्रम की शुरुआत में आती हैं. दूरदर्शन पर 1988 में शुरू हुए इस ऐतिहासिक कार्यक्रम के 26वें एपिसोड का नाम है 'दिल्ली सल्तनत पद्मावत और तुगलक खानदान'.
जब एक देश से हर थोड़े दिन में मिसाइल या बम परीक्षण की खबरें आती हों और अचानक शांति छा जाए तो सवाल उठना लाजिमी है. देश है नॉर्थ कोरिया और शांति छाए हुए बीत गए हैं पूरे दो महीने. ये गहरा सन्नाटा दुनिया को चौंका रहा है. कयास लगाए जाने लगे हैं कि किम जोंग-उन बुरी तरह बीमार हैं.
शशि थरूर अक्सर बिन बुलाई मुसीबत ले लेते हैं. उन्होंने फिर वही किया और फिर ट्विटर से लेकर हर फोरम पर उनकी जो खिंचाई हुई कि पूछिए मत. शाम तक थरूर ने बिना शर्त माफी मांग ली. भारत की मानुषी शिल्लर को मिस वर्ल्ड का खिताब मिला और शशि थरूर को राष्ट्रीय महिला आयोग का सम्मन मिल गया. आयोग ने कहा है कि थरूर को उनके सामने पेश होकर सफाई देनी होगी.
कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर राहुल गांधी की ताजपोशी का रास्ता साफ हो गया है. कांग्रेस वर्किंग कमेटी ने अध्यक्ष पद के लिए चुनाव कार्यक्रम को मंजूदी दे दी है. वोटिंग की तारीख 16 दिसंबर तय की गई है, लेकिन कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का अध्यक्ष बनना करीब करीब तय है. पहले खबर थी कि कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में राहुल के नाम पर प्रस्ताव पास कर दिया गया है, लेकिन बाद में ये खबर आई कि उनके नाम पर प्रस्ताव पास नहीं हुआ है.
भारत और श्रीलंका की क्रिकेट टीमों के बीच ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला गया पहला टेस्ट मैच सोमवार को अंजाम तक नहीं पहुंच सका. बारिश से बाधित इस मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली और तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने चमकदार प्रदर्शन किया. मैच के पांचवें दिन कप्तान कोहली की नाबाद 104 रनों की शतकीय पारी के दम पर भारत ने अपनी दूसरी पारी में आठ विकेट पर 352 रन घोषित किए और श्रीलंका को 231 रनों का लक्ष्य दिया. कोहली ने इस पारी में अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर का 50वां शतक पूरा किया.
गुजरात चुनाव के लिए बीजेपी ने तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. इसमें 28 उम्मीदवारों के नाम शामिल किए गए हैं. इससे पहले शुक्रवार को बीजेपी की पहली और शनिवार को दूसरी लिस्ट जारी हुई थी. पहली लिस्ट में 70 लोगों के नाम थे, जबकि दूसरी लिस्ट में 36 उम्मीदवार थे. इस तरह अब तक बीजेपी ने 182 सीटों वाली गुजरात विधानसभा के लिए 134 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)