Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Qएक्‍सप्रेस: कैसा रहा मोदी सरकार का कामकाज, SRK का एक और दमदार रोल

Qएक्‍सप्रेस: कैसा रहा मोदी सरकार का कामकाज, SRK का एक और दमदार रोल

ब्रिटेन के मैनचेस्टर में धमाका, गुरमेहर से खास बातचीत, बौने के रोल में दिखेंगे शाहरुख

द क्विंट
वीडियो
Published:
(फोटो:द कि्ंवट)
i
(फोटो:द कि्ंवट)
null

advertisement

1. ब्रिटेन के मैनचेस्टर में धमाका: 22 की मौत

ब्रिटेन के मैनचेस्टर में एक पॉप कंसर्ट के दौरान हुए धमाके में 22 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 50 से ज्यादा लोख जख्मी हो गए हैं. धमाका मैनचेस्टर एरीना में सोमवार रात करीब 10.35 बजे हुआ. मैनचेस्टर पुलिस इसे आतंकी हमला मान रही है. आत्मघाती दस्ते के जरिए धमाके का शक जताया जा रहा है.

पूरी खबर पढ़े:-ब्रिटेन के मैनचेस्टर में धमाका: 22 की मौत, हमलावर ने खुद को उड़ाया

2. EXCLUSIVE। मैंने फोन से ट्विटर को अनइंस्टॉल कर दिया है: गुरमेहर

दिल्ली यूनिवर्सिटी के रामजस कॉलेज में हिंसा के बाद सोशल मीडिया पर अपने वीडियो को लेकर विवादों में आईं गुरमेहर कौर अब किताब लिखने जा रही हैं. ये किताब जनवरी 2018 तक बाजार में आ जाएगी. फरवरी में गुरमेहर को सोशल मीडिया पर कई लोगों की आलोचना का सामना करना पड़ा था, वहीं उन्हें बड़ी संख्या में लोगों का समर्थन भी मिला था.

पूरी खबर पढ़े:-EXCLUSIVE। मैंने फोन से ट्विटर को अनइंस्टॉल कर दिया है: गुरमेहर

3. बौने के रोल में दिखेंगे शाहरुख, फिल्म की ये बातें जानते हैं आप...

फिल्म रईस की सफलता के बाद शाहरुख खान अपनी नई फिल्म के लिए तैयार हैं. खबर है कि इस फिल्म में शाहरुख एक बौने का किरदार निभाएंगे. शाहरुख की ये फिल्म क्रिसमस पर रिलीज हो सकती है.

वैसे पिछले कई सालों से क्रिसमस पर तीनों खान ने ही कब्जा जमा रखा है. 2015 में शाहरुख की फिल्म दिलवाले रिलीज हुई थी.

पूरी खबर पढ़े:-बौने के रोल में दिखेंगे शाहरुख, फिल्म की ये बातें जानते हैं आप...

4. मोदी@3: विकास दर तो ठीक है, पर गायब होते रोजगार का क्‍या होगा?

मोदी सरकार ने तीन साल पूरे कर लिए हैं. जैसा कि किसी भी सरकार के कार्यकाल के बीच में होता है, इस सरकार का भी रिकॉर्ड मिला-जुला रहा है. मोदी सरकार को कुछ सफलताएं मिली हैं, तो कुछ विफलताएं भी हाथ लगी हैं. सफलताएं काफी हद तक राजनीतिक रही हैं. नाकामियां बहुत हद तक आर्थिक.

पूरी खबर पढ़े:-मोदी@3: विकास दर तो ठीक है, पर गायब होते रोजगार का क्‍या होगा?

5. GST से कार या बाइक खरीदते वक्‍त आपकी जेब पर पड़ेगा कितना असर

गुड्स एंड सर्विसेस टैक्स (जीएसटी) काउंसिल ने लगभग सभी चीजों और सेवाओं के लिए टैक्स की दर तय कर लिया है. इससे कुछ चीजें सस्ती होंगी, तो कुछ महंगी. लेकिन यहां हम आपको बता रहे हैं कि जीसएटी की दरों से आपकी गाड़ी खरीदने के फैसले पर कितना असर पड़ा है.

ICRA की रिपोर्ट के मुताबिक, ऑटोमोबाइल सेक्टर पर 28% टैक्स लगेगा. इनमें SUV जैसी बड़ी कारों पर 15% अलग से सेस भी शामिल है, जबकि छोटी गाड़ियों पर पेट्रोल और डीजल गाड़ियों के हिसाब से 1% और 3% का सेस लगेगा.

पूरी खबर पढ़े:-GST से कार या बाइक खरीदते वक्‍त आपकी जेब पर पड़ेगा कितना असर

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT