ADVERTISEMENTREMOVE AD

ब्रिटेन के मैनचेस्टर में धमाका: 22 की मौत, हमलावर ने खुद को उड़ाया

पीएम नरेंद्र मोदी ने मैनचेस्टर धमाके की कड़ी निंदा की है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
स्नैपशॉट

अपडेट्स:

  • अब तक 19 लोगों की मौत और 59 लोगों के घायल होने की खबर
  • पीएम मोदी और राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने की हमले की निंदा
  • स्थानीय गुरुद्वारे ने घायलों को दी शरण, इलाज में कर रहे हैं मदद
  • थेरेसा मे हाई-लेवल मीटिंग करने वाली हैं
  • सिंगर एेलियाना ग्रैंडे ने कहा- हमले से मैं टूट गई हूं
  • ब्रिटेन पुलिस इस हमले को आतंकी हमला मानकर जांच कर रही है

ब्रिटेन के मैनचेस्टर में एक पॉप कंसर्ट के दौरान हुए धमाके में 19 लोगों की मौत हो गई है वहीं 50 से ज्यादा लोख जख्मी हो गए हैं. धमाका मैनचेस्टर एरीना में सोमवार रात करीब 10.35 बजे हुआ. मैनचेस्टर पुलिस इसे आतंकी हमला मान रही है. आत्मघाती दस्ते के जरिए धमाके का शक जताया जा रहा है.

मैनचेस्टर पुलिस ने अपने एक बयान में कहा है कि शुरुआती जांच में इसे आतंकी हमला माना जा रहा है. पुलिस ने पुष्टि की है कि धमाके में 19 लोगों की मौत हुई है और कई घायल हो गए हैं, धमाके वाले इलाके में आने से बचने को भी पुलिस ने कहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि धमाका उस वक्त हुआ जब पॉप सिंगर एरियाना ग्रैंडे परफॉर्म कर रही थीं. एरियाना सुरक्षित बताई जा रही हैं. हमले के बाद एरिना को पूरी तरह से खाली करा दिया गया है. राहत और बचाव का काम जारी है.

ब्रिटेन की पीएम ने जताया शोक, पीएम मोदी ने की निंदा

ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने धमाके के पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदना जताई है. साथ ही कहा है कि इस धमाके को आतंकी हमला मानकर पुलिस जांच कर रही हैं. वहीं भारत के प्रधानमंत्री ने मैनचेस्टर धमाके की कड़ी निंदा की है.

पीएम नरेंद्न मोदी ने हमले को लेकर गहरा शोक जताया है.

चश्मदीदों ने क्या कहा ?

धमाके के समय वहां मौजूद कई चश्मदीदों ने ट्विटर पर हमले के बाद का वीडियो शेयर किया है और अपनी आपबीती बताई है.

इस वीडियो में चारों तरफ मच रही चीख पुकार साफ सुनी जा सकती है लोग अपनी जान बचाने के लिए भागते नजर आ रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्विटर यूजर एलेक्स ने लिखा है

मैं और मेरा दोस्त मैनचेस्टर एरिना से निकलने की कोशिश कर रहे थे, सुरक्षाबल दौड़ने से मना कर रहे थे और शांति बनाए रखने की अपील कर रहे थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×