Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बॉर्डर पर नेपाल पुलिस ने की फायरिंग, एक मौत,एक भारतीय को साथ ले गई

बॉर्डर पर नेपाल पुलिस ने की फायरिंग, एक मौत,एक भारतीय को साथ ले गई

बिहार क्षेत्र के सशस्त्र सीमा बल के आईजी ने इस बात की पुष्टि की है

क्विंट हिंदी
वीडियो
Updated:
भारत-नेपाल बॉर्डर के पास नेपाली आर्मी की तरफ से हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई 
i
भारत-नेपाल बॉर्डर के पास नेपाली आर्मी की तरफ से हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई 
(Photo: क्विंट हिंदी)

advertisement

बिहार के सीतामढ़ी में भारत-नेपाल बॉर्डर के पास नेपाली आर्मी की तरफ से हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई और इसके अलावा तीन अन्य लोग घायल हुए. बिहार क्षेत्र के सशस्त्र सीमा बल के आईजी ने इस बात की पुष्टि की. स्थानीय लोगों का कहना है कि ये घटना नेपाल की तरफ से हुई गोलीबारी के कारण हुई है. अब इस पूरे मामले को लेकर एसएसबी के डीजी ने अपना पक्ष रखा है.

डीजी एसएसबी कुमार राजेश चंद्रा ने न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए कहा-

सुबह करीब 8:40 पर एक परिवार नेपाल जा रहा था. उन्हें नेपाली सुरक्षाकर्मियों ने बॉर्डर पर रोक दिया और वापस जाने के लिए कहा, जिससे बहस हुई. नेपाल के सुरक्षाकर्मियों ने करीब 15 राउंड फायरिंग की, जिसमें 3 लोग घायल हो गए और एक की मौत हो गई. नेपाली सुरक्षाकर्मियों ने एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया, हम उनके साथ बातचीत कर रहे हैं ताकि वे उसे रिहा कर दें और मामला आगे न बढ़े. सब कुछ भारत में नहीं बल्कि नेपाल में हुआ.
कुमार राजेश चंद्रा, डीजी एसएसबी

सीतामढ़ी के एसपी अनिल कुमार ने IANS को बताया कि घायल लोगों को पास के ही हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है और वो खतरे से बाहर हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

‘ये स्थानीय मुद्दा है’

प्राथमिक जांच के आधार पर सीमा सुरक्षा बल के DG ने बताया कि ये स्थानीय मुद्दा है और घटना स्थानीय विवाद के कारण हुई है.

मैं इस बात पर जोर देना चाहूंगा कि ये पूरी तरह से एक स्थानीय मुद्दा है जो कि स्थानीय विवाद को लेकर हुआ है. ये अचानक हुई घटना है.
SSB DG

उन्होंने बताया कि प्राथमिक जांच के आधार पर जो मिला है उसकी तथ्यात्मक रिपोर्ट गृह मंत्रालय को भेजी गई है. अभी सरकार ने इस बारे में कोई बयान जारी नहीं किया है.

नेपाल आर्म्ड पुलिस फोर्स के आरोप

नेपाल की आर्म्ड पुलिस फोर्स (APF) के एडिशनल इंस्पेक्टर जनरल नारायण बाबू थापा ने PTI से काठमांडू में कहा कि घटना उस समय हुई जब 25-30 भारतीय नेपाल में घुसने की कोशिश कर रहे थे. थापा का आरोप है कि इन लोगों ने नेपाल के सुरक्षा बल पर हमला भी किया.

थापा ने कहा, "बॉर्डर एरिया के फॉरवर्ड बेस पर इन लोगों को APF ने रोका तो कुछ और लोग भी जमा हो गए और सुरक्षा बलों पर पत्थरबाजी की. इन लोगों ने हथियार छीनने की भी कोशिश की. पहले हमारे लोगों ने हवा में फायरिंग की लेकिन फिर आत्मरक्षा में उन्हें गोली चलनी पड़ी."

नेपाल ने तैनात की आर्म्ड पुलिस फोर्स

शुक्रवार को इकनॉमिक टाइम्स ने रिपोर्ट किया था कि नेपाल ने इतिहास में पहली बार उत्तराखंड को लगने वाली भारत-नेपाल सीमा के 15 बॉर्डर आउटपोस्ट पर आर्म्ड पुलिस फोर्स तैनात की है.

ये सब तब हो रहा है जब नेपाल ने अपने नए मानचित्र में लिपुलेख, कालापानी और लिम्पियाधुरा को अपना हिस्सा बताया है. नेपाल ने अपने देश के हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव में इसको लेकर बिल पेश किया था, जिसमें नए मानचित्र को स्वीकार करने की मांग की गई थी.

13 मई से तनाव

13 मई को नेपाल ने बॉर्डर पर अपनी तरफ कालापानी के पास छांगरू में आर्म्ड पुलिस फोर्स (APF) को तैनात कर दिया. ये तैनाती भारत के रणनीतिक तौर पर अहम लिपुलेख पास को जोड़ने वाली एक लिंक रोड को बनाने के जवाब में की गई थी.

इसके बाद भारत के सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने चीन की तरफ इशारा करते हुए कहा था कि नेपाल की हालिया आपत्ति किसी और के कहने पर थी, ऐसा मानने का कारण है. इसके बाद से ही दोनों देशों के बीच रिश्तों में तनाव है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 12 Jun 2020,05:50 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT