Home Videos स्वामी की PM मोदी को सलाह, ‘इकनॉमी के दम पर चुनाव नहीं जीते जाते’
स्वामी की PM मोदी को सलाह, ‘इकनॉमी के दम पर चुनाव नहीं जीते जाते’
सुब्रह्मण्यम स्वामी ने कहा कि पिछले 70 सालों में हिंदुओं को बांटने की राजनीति हुई.
क्विंट हिंदी
वीडियो
Updated:
i
बीजेपी के सांसद और वरिष्ठ नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी की PM मोदी को सलाह
(फोटो: क्विंट हिंदी)
✕
advertisement
'चुनाव कभी भी इकनॉमिक परफॉरमेंस पर नहीं जीता जाता है.'
ये कहना है बीजेपी के वरिष्ठ नेता और सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी का. द क्विंट के एडिटोरियल डायरेक्टर संजय पुगलिया के खास शो राजपथ में सुब्रह्मण्यम स्वामी ने कहा कि दुनियाभर में चुनाव भावनाओं से ही जीते जाते हैं.
कभी भी इकनॉमिक परफॉर्मेंस से चुनाव नहीं जीता जा सकता. न नरसिम्हा राव जीते, न वाजपेयी और न ही मोरारजी देसाई.
स्वामी ने कहा कि पिछले 70 सालों में हिंदुओं को बांटने की राजनीति हुई, लेकिन बीजेपी ने इसे पलटा.
पिछले 70 साल तक हिंदुओं को बांटने की राजनीति हुई थी. बीजेपी ने 2014 में पहली बार नई रणनीति तैयार की. उन्होंने हिंदुओं को इकट्ठा किया, बंटने नहीं दिया. नरेंद्र मोदी की छवि काम आई और प्रचार ने भी जीत में योगदान किया.
सुब्रह्मण्यम स्वामी, सांसद, बीजेपी
2019 की भविष्यवाणी
ये पूछे जाने पर कि क्या विपक्ष 2019 चुनावों में पासा पलट सकता है, स्वामी ने कहा:
मैं विपक्ष के बारे में सबकुछ जानता हूं. मैंने इनके साथ काम किया है. 2019 में बीजेपी ही सरकार बनाएगी और पहले से ज्यादा सीटें मिलेंगी.
सुब्रह्मण्यम स्वामी, सांसद, बीजेपी
उप चुनावों में बीजेपी की हार को स्वामी ज्यादा गंभीरता से नहीं लेते हैं. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनावों में इस बार बीजेपी 300 सीटों का आंकड़ा छुएगी.