Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Q एक्सप्रेस: जाधव की फांसी पर रोक, अब नहीं बिकेंगी शेवरले की कारें

Q एक्सप्रेस: जाधव की फांसी पर रोक, अब नहीं बिकेंगी शेवरले की कारें

गुरुवार की बड़ी खबरें फटाफट अंदाज में 

द क्विंट
वीडियो
Published:
(फोटो: Twitter/The Quint/BCCI)
i
(फोटो: Twitter/The Quint/BCCI)
null

advertisement

ICJ में जाधव की फांसी पर रोक, पाकिस्तान बौखलाया

कुलभूषण जाधव की फांसी रोकने के मामले में इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस में भारत को जीत हासिल हुई है. कोर्ट ने जाधव की फांसी पर अंतिम फैसले आने तक रोक लगाई है. इंटरनेशनल कोर्ट ने कहा कि भारत को इस मामले में काउंसलर एक्सेस नहीं दिया जाना गलत है. कोर्ट ने पाकिस्तान को कुलभूषण जाधव की सुरक्षा को सुनिश्चित करने का आदेश भी दिया है.

पढ़ें पूरी खबर

जीएम की कारें भारत में नहीं बिकेंगी

कार निर्माता कंपनी जनरल मोटर्स (जीएम) ने घोषणा की है कि वो 2017 के अंत तक भारत में कार बेचना बंद कर देगी और केवल एक्सपोर्ट पर ध्यान देगी. इससे स्पार्क, बीट, एवियो, शेवरले क्रूज और ट्रेल ब्लेजर जैसी कारों की ब्रिक्री बंद हो जाएगी.

पढ़ें पूरी खबर

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Exclusive: विकास की ‘उड़ान’ भर रहा है हमारा देश- जयंत सिन्‍हा

मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने पर क्विंट ने केंद्रीय विमानन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा से खास बातचीत की. जयंत सिन्हा ने कहा कि देश विकास के रास्ते पर चल रहा है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में एयरलाइंस इंडस्ट्री में तेजी से सुधार हुए हैं. इतना ही नहीं देश के गौरव एयर इंडिया में भी सुधार कर उसे बेहतर बनाने की दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं.

पढ़ें पूरी खबर

दिग्गज अभिनेत्री रीमा लागू का निधन

मशहूर अभिनेत्री रीमा लागू का देहांत हो गया है. रीमा लागू को दिल का दौरा पड़ने के बाद मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां उनकी मौत हो गई. खबरों के मुताबिक, बुधवार रात 3 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. गुरुवार दोपहर 2 बजे मुंबई के ओशिवारा में उनका अंतिम संस्कार किया गया.

पढ़ें पूरी खबर

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT