ADVERTISEMENTREMOVE AD

Exclusive: जयंत सिन्‍हा बोले- विकास की ‘उड़ान’ भर रहा है हमारा देश

जयंत सिन्हा ने कहा कि मोदी सरकार की नई स्कीम ‘उड़ान’ के तहत रीजनल एयरलाइंस को प्रोत्साहन दिया जा रहा है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने गुरुवार को फेसबुक लाइव पर द क्विंट के संपादकीय निदेशक संजय पुगलिया से लंबी बातचीत की. एक्‍सक्‍लूसिव इंटरव्यू में जयंत सिन्हा ने तमाम सवालों के बेबाकी से जवाब दिए.

केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने पर नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने कहा कि देश विकास के रास्ते पर चल रहा है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में एयरलाइंस इंडस्ट्री में तेजी से सुधार हुए हैं. इतना ही नहीं देश का गौरव एयर इंडिया में भी सुधार कर उसे बेहतर बनाने की दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं.

सिन्हा ने कहा कि आने वाले दस सालों में एयर इंडस्ट्री की क्षमता को तीन गुना करने का लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि पहले यात्री क्षमता के मामले में देश का दुनिया में 8वां स्थान था. लेकिन अब तीन सालों के भीतर ही देश दुनिया में नंबर तीन पर पहुंच चुका है.

जयंत सिन्हा ने कहा कि मोदी सरकार की नई स्कीम ‘उड़ान’ के तहत रीजनल एयरलाइंस को प्रोत्साहन दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि देश की सबसे बड़ी एयरलाइंस इंडिगो ने दस हजार करोड़ की बाजी ‘उड़ान’ के लिए खेली है. इंडिगो ‘उड़ान’ के लिए 50 नए विमान खरीद रहा है, जिनके जरिए वह छोटे शहरों को भी विमान सेवा से जोड़ने वाले हैं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

पूरा इंटरव्‍यू देखने के लिए नीचे दिए गए वीडियो पर क्‍ल‍िक करें:

जयंत सिन्हा ने कहा कि मोदी सरकार की नई स्कीम ‘उड़ान’ के तहत रीजनल एयरलाइंस को प्रोत्साहन दिया जा रहा है
जयंत सिन्हा ने कहा कि मोदी सरकार की नई स्कीम ‘उड़ान’ के तहत रीजनल एयरलाइंस को प्रोत्साहन दिया जा रहा है
जयंत सिन्हा ने कहा कि मोदी सरकार की नई स्कीम ‘उड़ान’ के तहत रीजनल एयरलाइंस को प्रोत्साहन दिया जा रहा है
जयंत सिन्हा ने कहा कि मोदी सरकार की नई स्कीम ‘उड़ान’ के तहत रीजनल एयरलाइंस को प्रोत्साहन दिया जा रहा है

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×