Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Today's Top 10 News: मिशन मेलबर्न पर टीम इंडिया रवाना, उदित राज के ट्वीट पर बवाल

Today's Top 10 News: मिशन मेलबर्न पर टीम इंडिया रवाना, उदित राज के ट्वीट पर बवाल

टॉप 10 न्यूज में पढ़ें देश और दुनिया से जुड़ी दिन भर की दस बड़ी खबरें.

क्विंट हिंदी
वीडियो
Published:
<div class="paragraphs"><p>Today's Top 10 News: टी20 वर्ल्ड कप के लिए रवाना हुई भारतीय टीम,उदित राज के ट्वीट पर बवाल </p></div>
i

Today's Top 10 News: टी20 वर्ल्ड कप के लिए रवाना हुई भारतीय टीम,उदित राज के ट्वीट पर बवाल

(Photo:Altered by Quint)

advertisement

अमेरिका (America) के कैलिफोर्निया (California) में किडनैप हुए भारतीय-अमेरिकी परिवार के चारों सदस्यों का शव पुलिस ने बरामद कर लिया है. थाईलैंड के एक प्रीस्कूल में गोलीबारी की घटना सामने आई है जिसमें 22 बच्चों सहित 34 लोग मारे गए हैं. टी 20 वर्ल्ड कप के लिए रवाना हुई भारतीय टीम और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह की हालत नाजुक बनी हुई है. यहां पढ़िए राजनीति, अर्थव्यवस्था, मनोरंजन और तमाम अंतरराष्ट्रीय मामलों से जुड़ी दस बड़ी खबरें.

1.कैलिफोर्निया में अगवा सिख परिवार के 4 सदस्यों का मिला शव

अमेरिका (America) के सेंट्रल कैलिफोर्निया के मेरेड शहर में 3 अक्टूबर को एक भारतीय-अमेरिकी परिवार को किडनैप किया गया था. अब पुलिस ने परिवार के चारों सदस्यों का शव बरामद कर लिया है. काउंटी शेरिफ ने 6 अक्टूबर को बताया कि एक दूरदराज के खेत से चारों का शव बरामद किया गया है. काउंटी शेरिफ Vern Warnke ने कहा कि आज हमारी सबसे बुरी आशंका की पुष्टि हो गई है. हमने किडनैपिंग के चार लोगों को ढूंढ निकाला और उनकी मौत हो चुकी है. बता दें कि मृतकों में 8 महीने की बच्ची, आरोही ढेरी, उसकी मां जसलीन कौर (27), पिता जसदीप सिंह (36) और उसके अंकल अमनदीप सिंह (39) हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारियों ने कहा कि हत्या के पीछे का मकसद अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन शेरिफ विभाग को उम्मीद है कि जिला अटॉर्नी का ऑफिस मौत की सजा की मांग करेगा.

2.बिहार के कटिहार में रेप के आरोपी को तालिबानी सजा

बिहार (Bihar) के कटिहार (Katihar) में रेप (Rape) के एक आरोपी को ग्रामीणों ने पीट-पीटकर मार डाला. यह वारदात हसनगंज थाना क्षेत्र के हसनगंज बाजार की है. बता दें कि रेप के आरोपी की पिटाई का वीडियो स्थानीय लोगों ने सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, जो वायरल हो गया है.

युवक पर 9 साल की बच्ची के साथ रेप का आरोप था. इसकी जानकारी मिलते ही ग्रामीण और लड़की के परिजन काफी उग्र हो गए.

ग्रामीणों ने आरोपी को उसके घर से पकड़कर पेड़ में बांध दिया और जमकर पिटाई की.

पिटाई की वजह से युवक अधमरा हो गया. इधर परिजनों के द्वारा इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर आरोपी को ग्रामीणों से छुड़ा कर इलाज के लिए अस्पताल ले जा रही थी कि रास्ते में ही आरोपी की मौत हो गई. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.

3.भारत जोड़ो यात्रा: सोनिया गांधी और राहुल की फोटो वायरल

कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ कर्नाटक पहुंच चुकी है और इसमें सोनिया गांधी भी शामिल हो गई हैं. पार्टी की ओर से कहा गया कि उनकी मौजूदगी से पार्टी को मजबूत करने में मदद मिलेगी. यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने अपनी मां सोनिया गांधी के जूते का फीता बांधा, जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.

इस यात्रा का नेतृत्व कर रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि सोनिया गांधी ने हमेशा लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए काम किया है. वह इन सिद्धांतों की रक्षा के लिए चलीं, मुझे उनके साथ चलने पर गर्व है.

4.T20 World Cup 2022 के लिए भारतीय टीम रवाना हुई

रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया गुरुवार, 6 अक्टूबर को ICC मेंस T20 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना हो गई. बता दें कि रोहित शर्मा पहली बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट में कप्तानी कर रहे हैं. BCCI के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल ने टीम इंडिया की तस्वीर पोस्ट की हैं. लेकिन वर्ल्ड कप के लिए रवाना हुई इस भारतीय टीम के स्क्वॉड में अभी भी आधिकारिक तौर पर 15वां खिलाड़ी कौन होगा, इसका ऐलान नहीं हुआ है. नेशनल सेलेक्टर्स और BCCI को अभी भी चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो चुके जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट का ऐलान करना है.

5.थाईलैंड के प्रीस्कूल में शूटआउट, 22 बच्चों समेत 34 लोगों की मौत

थाईलैंड के नोंग बुआ लाम्फू के उत्तर-पूर्वी प्रांत में एक प्रीस्कूल में गोलीबारी की घटना सामने आई है. इसमें 22 बच्चों सहित 34 लोग मारे गए हैं. हमलावर एक पूर्व पुलिसकर्मी है. उसने प्रीस्कूल में गोलीबारी के बाद अपने घर पहुंचा और अपनी पत्नी और बच्चे के बाद खुद को भी गोली मार ली.

द गार्डियन की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस और स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि जब बंदूकधारी हमवालार बिल्डिंग में दाखिल हुआ तो करीब 30 बच्चे इस सेंटर में मौजूद थे. यह बच्चों के सोने का वक्त था. बता दे कि मारे गए 22 बच्चों में सबसे छोटे की उम्र दो साल से भी कम थी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

6.मुलायम सिंह की हालत नाजुक, अब भी ICU में चल रहा इलाज

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की स्थिति अभी भी नाजुक बनी हुई है. 6 अक्टूबर को गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल ने हेल्थ बुलेटिन जारी करते हुए कहा कि उनकी हालत गंभीर है और उन्हें अब भी आईसीयू में जीवन रक्षक दवाएं दी जा रही हैं. विशेषज्ञों की एक टीम द्वारा ICU में उनका इलाज किया जा रहा है. बता दें कि रविवार को मुलायम सिंह को यूरीन संक्रमण और ब्लड प्रेशर समस्या हुई थी. इसके बाद सांस लेने में तकलीफ के चलते उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया था.

7.World Bank ने भारत के वृद्धि दर के अनुमान को घटाया

वर्ल्ड बैंक ने फाइनेंसियल इयर 2022-23 के लिए भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए 6.5 प्रतिशत की वृद्धि दर का अनुमान लगाया है, जो कि पिछले जून 2022 के अनुमानों से एक प्रतिशत की गिरावट है. बैंक ने भारत के वृद्धि दर के अनुमान को 1 प्रतिशत तक घटा दिया है. पहले वित्त वर्ष 2022/23 के लिए ग्रोथ का अनुमान 7.5 फीसदी लगाया गया था, लेकिन इस बार विश्व बैंक ने कहा है कि भारत 6.5 फीसदी की दर से आगे बढ़ेगा.

रायटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक कटौती की वजह बताते हुए कहा गया है कि रूस-यूक्रेन युद्ध और वैश्विक मौद्रिक सख्ती की वजह से फर्क पड़ सकता है. दक्षिण एशिया के बारे में विश्व बैंक की रिपोर्ट में कहा गया है कि अनिश्चितता के इस दौर में प्राईवेट इनवेस्टमेंट में कमी आने की संभावना बनी हुई है. वैश्विक मांग में कमी होने से देश के निर्यात पर भी असर हो सकता है.

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष और विश्व बैंक की वार्षिक बैठक से पहले जारी रिपोर्ट में बैंक ने कहा कि भारत दुनिया के बाकी हिस्सों की तुलना में मजबूत हो रहा है.

8.उदित राज के ट्वीट पर बवाल, बीजेपी प्रवक्ता ने बताया आदिवासी विरोधी

कांग्रेस नेता उदित राज ने अपने ट्वीट में भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर ऐसा कुछ लिखा जो विवाद का जरिया बन गया. बीजेपी ने उदित राज द्वारा की गई टिप्पणी को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है और कांग्रेस पर निशाना साधा है. उदित राज ने अपने ट्वीट में लिखा कि द्रौपदी मुर्मू जी जैसा राष्ट्रपति किसी देश को न मिले, चमचागिरी की भी हद्द है. कहती हैं 70% लोग गुजरात का नमक खाते हैं, खुद नमक खाकर जिंदगी जिएं तो पता लगेगा.

बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने उदित राज के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि यह पहली बार नहीं है, जब उदित राज ने इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल किया है. यह उनकी आदिवासी विरोधी मानसिकता को दर्शाता है.

9.हरियाणा में हुड़दंग करने से रोकने पर टीटी चाकू मारकर की हत्या

हरियाणा (Haryana) के पानीपत (Panipat) में नकाबपोश बदमाशों ने एक रेलवे कर्मी की चाकू घोंप कर हत्या कर दी. यह घटना पानीपत के सनौली रोड पर गोयल मार्बल हाउस मार्केट की बताई जा रही है. रेलवेकर्मी के साथ ही बदमाशों ने उसके दो साथियों को भी चाकू से घायल कर दिया.

इस वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. उसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची चांदनीबाग थाना पुलिस मौके पर पहुंची. टीटी की गंभीर हालत देखते हुए उन्हें बिशन स्वरूप कॉलोनी स्थित एक प्राईवेट अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं वारदात में घायल दोनों युवकों का सनौली रोड के प्राईवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है.

10.पंजाब में लगाए गए सनी देओल की गुमशुदगी के पोस्टर

पंजाब के पठानकोट में बीजेपी सांसद और बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल के 'लापता' होने के पोस्टर सामने आए हैं. गुरदासपुर से सांसद सनी देओल के निर्वाचन क्षेत्र में नहीं आने से नाराज लोगों ने शहर के कई घरों, रेलवे स्टेशनों और गाड़ियों पर गुमशुदा की तलाश के पोस्टर चिपका दिए हैं. पोस्टर में सनी देओल की फोटो बीच में लगी हुई है और फोटो के ऊपर लिखा गया है 'गुमशुदा की तलाश'. फोटो के नीचे लिखा है- 'सनी देओल (सांसद गुरदासपुर)'.

सनी देओल ने गुरदासपुर से 2019 का आम चुनाव बीजेपी के टिकट पर जीता था. पोस्टर चिपकाने वालों का आरोप है कि सनी देओल सांसद बनने के बाद कभी गुरदासपुर नहीं आए हैं. गुस्साए स्थानीय लोगों ने कहा कि अगर देओल काम नहीं करना चाहते हैं तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए. बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब उनके लापता होने का पोस्टर लगाया गया है. इससे पहले भी ऐसा हो चुका है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT