Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Qएक्सप्रेस: तरुण तेजपाल की बढ़ी मुश्किल, Playboy के फाउंडर का निधन

Qएक्सप्रेस: तरुण तेजपाल की बढ़ी मुश्किल, Playboy के फाउंडर का निधन

देखिए 28 तारीख की बड़ी खबरें फटाफट अंदाज में

द क्विंट
वीडियो
Published:
 देखें दिनभर की बड़ी खबरें फटाफट अंदाज में 
i
देखें दिनभर की बड़ी खबरें फटाफट अंदाज में 
(फोटो: द क्विंट)

advertisement

सरकार पर यशवंत सिन्हा के हमले का बेटे जयंत ने दिया जवाब

बीजेपी के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा ने मोदी सरकार पर जो सवाल उठाए थे, उसका जवाब देने के लिए खुद उनके बेटे जयंत सिन्हा मैदान में उतर आए हैं. मोदी सरकार में सिविल एविएशन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने एक लेख के जरिए अपने पिता के सवालों का जवाब दिया है.

पूरी खबर पढ़ें.

रेलवे के फ्लेक्सी फेयर में कमी की उम्मीद, रेलमंत्री ने किया इशारा

रेलमंत्री पीयूष गोयल ने आपकी रेल यात्रा को बेहतर बनाने की तैयारी शुरू कर दी है. गोयल ने मीडिया से बात करते हुए कई ऐसी घोषणाएं की हैं जो अगर अमली जामा पहनती हैं तो बेशक रेल यात्रा सुखद और सुरक्षित हो जाएगी.

पूरी खबर पढ़ें.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

वर्ल्ड हार्ट डे: 20 साल का जवान भी हार्ट अटैक से मर सकता है

भारत में हर साल 30 लाख लोग दिल की बीमारियों मर जाते हैं. देश में दिल का हर दसवां मरीज 40 साल से कम उम्र का है. दुनियाभर में हर 29 सितंबर को वर्ल्ड हार्ट डे के तौर पर मनाया जाता है, और इस मौके आपके लिए जानना जरूरी है कि खतरे की उम्र सीमा अब 50 से घटकर 30 साल क्यों हो गई है.

रूस ने खत्म किए केमिकल हथियार, इनके बारे में कितना जानते हैं आप?

रूस ने अपनी आखिरी रासायनिक हथियारों की खेप को पूरी तरह से नष्ट कर दिया है. रासायनिक निरस्त्रीकरण के स्टेट कमीशन के अध्यक्ष बाबिच ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को बताया कि रासायानिक हथियारों को नष्ट करने की प्रक्रिया को तय समय से पहले ही पूरा कर लिया गया है.

पूरी खबर पढ़ें

‘प्लेबॉय’ मैग्जीन के फाउंडर ह्यूग हेफनर का निधन, बंदा वो बिंदास था

एडल्ट मैग्जीन प्लेबॉय के फाउंडर और ‘सेक्स रिवोल्यूशन’ लाने वाले ह्यूग हेफनर का बुधवार रात निधन हो गया. 91 साल के हेफनर कई दिनों से बीमार थे. उनका निधन उनके घर प्लेबॉय मेंशन में हुआ. वो अपनी लाइफस्टाइल और विवादों की वजह से सुर्खियों में रहे. 1953 में शुरू हुई उनकी मैग्जीन युवाओं के बीच काफी फेमस हुई. प्लेबॉय एंटरप्राइजेस ने उनके निधन की जानकारी ट्विटर पर शेयर की है.

पूरी खबर पढ़ें

तरुण तेजपाल के खिलाफ रेप केस में आरोप तय

गोवा की एक अदालत ने तहलका पत्रिका के संस्थापक तरण तेजपाल के खिलाफ 2013 में दर्ज कथित बलात्कार के मामले में आज दुष्कर्म और अवैध तरीके से कैद के आरोप तय कर दिए. इस प्रकार उनके खिलाफ सुनवाई का रास्ता साफ हो गया है. हालांकि, तेजपाल ने अपने ऊपर लगे आरोपों से इंकार किया है. जिला अदालत ने इस मामले में सुनवाई के लिए 21 नवंबर की तारीख तय की है.

पूरी खबर पढ़ें

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT