Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019उमेशपाल मर्डर आरोपी के घर बुलडोजर चला, मां बोली-एनकाउंटर बाद भी लाश नहीं देखूंगी

उमेशपाल मर्डर आरोपी के घर बुलडोजर चला, मां बोली-एनकाउंटर बाद भी लाश नहीं देखूंगी

Umesh Pal Murder Case: उमेश पाल मर्डर के आरोपी गुलाम हसन के घर बुलडोजर एक्शन

क्विंट हिंदी
वीडियो
Published:
<div class="paragraphs"><p>उमेशपाल मर्डर आरोपी के घर बुलडोजर चला</p></div>
i

उमेशपाल मर्डर आरोपी के घर बुलडोजर चला

(फोटो- Quint Hindi)

advertisement

उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder) में आरोपी और 5 लाख के इनामी गुलाम हसन के मकान को पीडीए ने बुलडोजर चलाकर जमींदोज कर दिया है. पीडीए के मुताबिक गुल हसन ने राजकीय स्थान की जमीन पर करीब 400 वर्ग गज एरिया में अवैध निर्माण किया था. जिसकी वजह से उसे राजकीय स्थान के अधिकारियों की तरफ से जमीन खाली करने की पहले नोटिस दी जा चुकी थी. आरोप है कि इसके बावजूद उसने खुद निर्माण नहीं गिराया.

SDM सदर ने राजकीय स्थान की भूमि पर अवैध कब्जे किये जाने की रिपोर्ट के जरिये पीडीए को जमीन खाली कराने का आदेश दिया था. पीडीए के मुताबिक गुलाम को जनवरी में जमीन खाली करने की नोटिस दी गई थी. जमीन पर अवैध निर्माण को नहीं खाली करने पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही भी किये जाने की बात कही गयी थी, फिर भी काफी समय दिए जाने के बावजूद गुलाम ने जमीन नहीं खाली की.

इतना ही नहीं कथित तौर पर उस जगह पर मकान के अलावा बाहर की तरफ दुकानें भी बनाई गई हैं जो अवैध निर्माण है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पीडीए की तरफ से क्या जानकारी मिली है?

पीडीए ने बताया कि उमेश पाल हत्याकांड में मिले सीसीटीवी फुटेज में ऐसा दिख रहा है कि टोपी पहने पहले से घात लगाकर छिपा शूटर कोई और नहीं गुलाम हसन ही था. मीडिया से बातचीत करते हुए गुलाम के भाई ने भी बताया कि टोपी लगाया हुआ शख्स उसका भाई गुलाम ही है.

राहिल हसन गुलाम का छोटा भाई है जो प्रयागराज में बीजेपी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ट का जिलाध्यक्ष रहा है. इस हत्याकांड के बाद राहिल को पार्टी पद दोनों से निष्कासित कर दिया गया है.

राहिल को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था, जिसे 9 दिनों बाद पुलिस ने छोड़ दिया है. राहिल ने कहा है कि उसके भाई ने आज अपने कर्म से बूढ़ी मां को घर से बेघर कर दिया है. अब उस गुलाम से हमारा कोई वास्ता नहीं है.

"उसे जो सजा देनी है दे दो..उसने बहुत गलत किया"- मां

आरोपी गुलाम की मां खुशनुमा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मेरे बेटे ने बहुत गलत किया, उसे जो सजा देनी है दे दो. अगर पुलिस उसका एनकाउंटर करती भी है तो मैं उसकी लाश नहीं लूंगी. अगर वो देखने लायक होता तो हमें ऐसे बीच बाजार में खड़ा नहीं होना पड़ता.. उसके साथ जो करना है करो, हम उसकी शक्ल नहीं देखेंगे.

"गुलाम के साथ जो करना है पुलिस करे लेकिन हम तो निर्दोष हैं.
आरोपी गुलाम की मां

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT