Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019वीर दास के जोक पर आहत, लेकिन लोकतंत्र के जोक बनने पर आहत क्यों नहीं ‘भारत’?

वीर दास के जोक पर आहत, लेकिन लोकतंत्र के जोक बनने पर आहत क्यों नहीं ‘भारत’?

यस आई कम फ्रॉम इंडिया जहां रागनी तिवारी, नरसिंहानंद जैसे लोग नफरत फैला रहे हैं और उन्हें पुलिस गिरफ्तार नहीं करती.

शादाब मोइज़ी
वीडियो
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Vir Das के&nbsp;'टू इंडिया' पर भड़के कई लोग.</p></div>
i

Vir Das के 'टू इंडिया' पर भड़के कई लोग.

(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

वीर दास ने कहा, "I come from which India? I come from two Indias.." नहीं, वीर दास हम दो भारत से नहीं आते हैं, हम 3,4,5 या कहें कई भारत से हैं. जिसके बारे में हम और हमारा भारत बात करने से हिचकता है. मैं यहां वो अमीर-गरीब, ऊंच नीच वाला भारत और इंडिया की कहानी नहीं बता रहा. न ही वीर दास (Vir Das) की तरह ये कहूंगा कि मैं उस भारत से आता हूं, जहां दिन में औरतों की पूजा करते हैं और रात में उनका गैंगरेप करते हैं. ये सब सबको पता है. साल 2013 में आरएसएस चीफ मोहन भागवत ने भी कहा था

'भारत में नहीं, इंडिया में होते हैं बलात्कार..'

लेकिन जब भारत के लोग वीर दास के 'टू इंडिया' पर भड़केंगे, नाराज होंगे, लेकिन असल भारत की तस्वीर से आंख चुराएंगे, 2 नहीं, 3,4,5 और कई भारत की हकीकत पर पर्दा डालेंगे, तो हम पूछेंगे जरूर, जनाब ऐसे कैसे?

अमेरिका के वॉशिंगटन डीसी के जॉन एफ केनेडी सेंटर फॉर द परफॉर्मिंग आर्ट में कॉमेडियन वीर दास ने ‘आई कम फ्रॉम टू इंडियाज’ नाम से एक परफॉर्मेंस दिया. जिसका एक वीडियो क्लिप वायरल हुआ. फिर क्या था हाय तौबा शुरू. 'विदेश में घर की बेइज्जती करा दी.' 'बताइए पति दारू पीकर पत्नी को पीटे लेकिन पत्नी को नहीं बोलना चाहिए, पति तो देवता होता है' टाइप माहौल बनने लगा.. लेकिन सच तो ये है कि वीर दास ने टू इंडिया की बात की, लेकिन कई इंडिया छूट गए.

वीर दास ने कहा, I come from an India where children in masks hold hands with each other. लेकिन वीर दास ने ये नहीं बताया कि कोरोना के दौरान इस देश में करीब 2.69 करोड़ छात्रों के पास डिजिटल डिवाइस भी नहीं था.

कश्मीर पर बेरुखी

यस आई कम फ्रॉम इंडिया जहां 'दूध मांगोगे खीर देंगे, कश्मीर मांगोगे चीर देंगे' का नारा तो है, लेकिन कश्मीरी हमारे नहीं हैं. याद है कुछ दिन पहले कश्मीर में गैर-कश्मीरियों पर हमला हुआ तो मीडिया से लेकर सबका गुस्सा फूट पड़ा. बोलना भी चाहिए, लेकिन जब श्रीनगर के हैदरपोरा इलाके में बिजनेसमैन अल्ताफ भट और डेंटल सर्जन डॉक्टर मुदासिर गुल की हत्या के आरोप लगे तो इसपर बात नहीं होगी. यस आई ऑल्सो कम फ्रॉम दिस इंडिया. आप अल्ताफ भट्ट की बच्ची को सुनिए. रो रोकर कह रही है कि उसके पिता की मौत के बाद जब उसने उन पुलिस वालों से पूछा 'अकंल ये आपने क्या किया और आपको कैसे लगा कि मेरा पिता आतंकवादी है, तो वो हंस रहे थे.'

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

यस आई कम फ्रॉम इंडिया जहां रागिनी तिवारी, नरसिंहानंद जैसे लोग हैं

यस आई कम फ्रॉम इंडिया जहां रागिनी तिवारी, नरसिंहानंद, सुरेश च्वाहणके जैसे नफरती लोग नफरत फैलाते हैं, लेकिन पुलिस उन्हें जेल में नहीं डालती, लेकिन सिद्दीक कप्पन से लेकर समृद्धि सकुनिया और स्वर्णा झा जैसे पत्रकारों को गिरफ्तार कर लिया जाता है. कुछ लोगों पर बात-बात पर UAPA-NSA लगाया जाता है और कंगना जैसे लोगों को आजादी के लड़ाकों को नीचा दिखाने की छूट दी जाती है. लेकिन एक भारत है जिसे इस नाइंसाफी से फर्क ही नहीं पड़ता.

यस आई कम फ्रॉम इंडिया जहां, एक इंडियन नॉन वेज खाता है, दूसरा वेज और तीसरा वेज और नॉनवेज खाने वालों के बीच लड़ाई लगवाता है और चौथा भूखा सो जाता है. यस आई कम फ्रॉम इंडिया जहां मेरे फ्रिज में बीफ है या मटन है, इससे पांचवें भारत को फर्क पड़ता है और मुझे मार देता है. लेकिन छठे भारत को फर्क नहीं पड़ता है. क्योंकि वो पहले ही मर चुका है.

टीवी चैनल पर बहस का गटर

यस I come from an India जहां टीवी चैनल नकली मुद्दों पर बहस का गटर बनते जा रहे हैं, लेकिन गटर में उतरकर अपनी जिंदगी गंवा देने वाले पर चर्चा नहीं होती है.

राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले कहते हैं कि भारत में पिछले पांच सालों में हाथ से मैला ढोने से कोई मौत रिपोर्ट नहीं हुई है. लेकिन इसी साल फरवरी के महीने में इसी Ministry of Social Justice and Empowerment ने कहा था कि पिछले पांच साल में सीवर की सफाई करते हुए 340 लोगों की जान चली गयी.

लेकिन ईएमआई वाले भारत को फर्क कहां पड़ता है, कौन मरता है कौन जीता है.

यस आई ऑल्सो कम फ्रॉम इंडिया जहां देश की संसद के पास एक भारत के लोग मुल्ले काटे जाएंगे के नारे लगते हैं, दूसरा भारत उन भड़काऊ नारे लगाने वालों को बेल दे देता है. और तीसरा भारत टीवी देखते हुए कहता है कि डार्लिंग ये मुल्ले सही नहीं होते हैं.

यस आई कम फ्रॉम इंडिया जहां खजुराहो की मंदिर पर गर्व करते हैं, लेकिन एलजीबीटीक्यू को एलियन समझते हैं.

आखिर में इतना ही कहूंगा यहां कई भारत हैं. पुलिस का भारत, डंडे का भारत, अमीर का भारत, गरीब का भारत, न्याय का और अन्याय का भारत, नजरअंदाज हो रहे लोगों का भारत, भीड़ और झुंड का भारत. यस आई कम फ्रॉम इंडिया जो वीर दास के जोक पर ऑफेंड होता है, लेकिन डेमोक्रेसी के जोक बनने पर नहीं. ऐसे लोगों से हम पूछ रहे हैं जनाब ऐसे कैसे?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 24 Nov 2021,01:11 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT