मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Voices Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Opinion Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दलित-पिछड़ों ने किसे वोट दिया, सिर्फ यही क्‍यों देखा जाता है?

दलित-पिछड़ों ने किसे वोट दिया, सिर्फ यही क्‍यों देखा जाता है?

चुनाव से पहले और बाद में चर्चा यही होती है कि दलित-पिछड़े किस पार्टी को वोट देने जा रहे हैं या दिए.

डॉ. उदित राज
नजरिया
Published:
चुनाव से पहले और बाद में चर्चा यही होती है कि दलित-पिछड़े किस पार्टी को वोट देने जा रहे हैं या दिए.
i
चुनाव से पहले और बाद में चर्चा यही होती है कि दलित-पिछड़े किस पार्टी को वोट देने जा रहे हैं या दिए.
(फाइल फोटो: PTI)

advertisement

हाल में ही चुनाव हुए हैं और 'किसने कहां वोट दिया' का विश्लेषण किया गया. वैसे चुनाव के पहले और इसके दौरान भी जांच-पड़ताल मीडिया और तथाकथित प्रबुद्ध करते ही रहते हैं. चर्चा यही होती है कि दलित-पिछड़े किस पार्टी को वोट देने जा रहे हैं या किसे वोट दिए.

हर जाति, जैसे- जाटव, यादव, कुर्मी, मौर्य, पासी, खटीक, धोबी, कोरी, कोली, महार, माला-मादिगा, सतनामी, मेघवाल, बैरवा, रमदसिया, मजहबी, बाल्मीकि आदि ने किस पार्टी को वोट दिए? भले बहुमत में वोट किसी एक जाति ने पिछड़े या दलित आधारित दल को न दिया हो, फिर भी मुहर लगा दी जाती है कि किस जाति का वोट किस दलित या पिछड़े नेतृत्व वाले दल को गया है. यानी यह जातिवाद है.

पूर्वाग्रह और भेदभाव इतना है कि आजादी के बाद से ही सवर्ण अपनी ही जाति के नेतृत्व को वोट देते रहे हैं. वही आरोप दलित-पिछड़ी जातियों पर लगा रहे हैं, क्योंकि ये अब उनकी जाति के नेताओं को वोट देना कम कर दिए हैं.

दलित-पिछड़ी जातियां जागृति आने के पहले जातिवादी नहीं थीं, क्योंकि वे सवर्ण नेतृत्व को ही अपना वोट देती रही हैं. अगर अभी भी दें, तो ये 'जातिवादी' नहीं कहलाएंगी. इसी तरीके से प्रत्येक क्षेत्र में जब भी दलित-पिछड़े भागीदारी की कोशिश करते हैं, तो यह आरोप बड़ी आसानी से उन पर लगा दिया जाता है.

सवर्ण समाज के वोटों का मूल्यांकन नहीं होता


सवर्ण जातियों के वोट देने के व्यवहार पर पत्र-पत्रिकाओं में लेख और टिप्पणी कहीं देखने को नहीं मिलती. मीडिया गला फाड़कर कभी नहीं कहता कि ब्राह्मण, बनिया, ठाकुर अपनी ही जाति के नेतृत्व को कहां-कहां वोट दे रहे हैं और क्यों?

इसका मतलब कि सवर्ण समाज का मूल्यांकन करना मना है. सेमिनार, गोष्ठी और शोध भी दलित, पिछड़ी जातियों के वोट के व्यवहार पर ही किए जाते हैं. शोध और लेखन सबके बारे में बराबर किया जाना चाहिए.  लेकिन इसमें भी जातिवाद घुस गया है. बुद्धिजीवी, शिक्षाविद, लेखक, पत्रकार ज्‍यादातर सवर्ण समाज से ही हैं, इसलिए अपने समाज का मूल्यांकन नहीं करते.

उत्तर प्रदेश में हाल में हुए लोकसभा चुनावों में जातिवार वोट देने के व्यवहार का अध्ययन किया गया, जिसमें यह पता लगाया गया कि कौन-सी जाति किस पार्टी को कितनी मात्रा में वोट दिया है. ठाकुर जाति ने भारतीय जनता पार्टी को 89 प्रतिशत, ब्राह्मण ने 82 प्रतिशत, बनिया ने 70 प्रतिशत वोट दिया है, लेकिन कहीं पर भी जातिवाद का ठप्पा इन पर नहीं लगा. पहले कभी कांग्रेस में भी यही हुआ करता था, तो वह भी जांच-पड़ताल की परिधि के बाहर रहा.

जांच-पड़ताल दलित और पिछड़ी जातियों के नेतृत्व वाली पार्टी जैसे- आरजेडी, एसपी, बीएसपी, आरपीआई की ही होती है. दलित, पिछड़ी जातियां जो अपने नेतृत्व वाले दल का समर्थन और वोट दें तो उन्हें जातिवादी कहेंगे और जब वही कार्य सवर्ण करें, तो 'राष्ट्रवादी' और 'सबका साथ, सबका विकास' वाली पार्टी कहेंगे.

ये भी पढ़ेंं - औवेसी का भारत रत्न पर सवाल,कितने दलित-मुसलमानों को मिला ये सम्मान?

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

शिक्षा में आरक्षण अयोग्यता का प्रतीक बन गया है

हम शिक्षा के क्षेत्र की जांच करें, तो पाएंगे कि वहां भी ऐसा भेदभाव है. 'द टाइम्स ऑफ इंडिया' ने अभी एक अध्ययन किया और जानने की कोशिश की कि आरक्षण जो अयोग्यता का प्रतीक बन गया है, उसमें कितनी सच्चाई है.

सरकारी मेडिकल काॅलेज में सीट 39,000 और एनआरआई और कैपिटेशन फीस की सीटें 17,000 हजार हैं. कुल 57,000 नीट (मेडिकल प्रवेश परीक्षा) का अध्ययन किया गया और पाया गया कि सरकारी मेडिकल काॅलेज की सामान्य वर्ग की मेरिट 448, अनुसूचित जाति की 398 है. 308 प्राइवेट मेडिकल काॅलेजों में पैसा देकर और एनआरआई कोटे से प्रवेश पाने वालों की मेरिट 211 है. पैसा देकर जो डाॅक्टर बन रहे हैं, उनके बारे में कहीं हल्ला-गुल्ला सुनने को नहीं मिलता कि इनकी मेरिट नहीं है.

लेकिन बात केवल अनुसूचित जाति/जन जाति एवं पिछड़े वर्ग की ही की जाती है. अनुसूचित जाति की मेरिट लगभग 200 प्रतिशत होने के बावजूद भी समाज में अभी भी मानसिकता बनी हुई है कि इनसे इलाज कराने का मतलब जान जोखिम में डालना. जहां-तहां अपनी क्लीनिक चलाने की कोशिश करते हैं, लेकिन कामयाबी मुश्किल से मिलती है. यहां तक कि कुछ दलित भी इनसे अपना इलाज कराने से कतराते हैं, क्योंकि माहौल ही ऐसा बना हुआ है.

IIT में ज्यादा एडमिशन किसका

आईआईटी ने भी अध्ययन कराया है कि किन बच्चों का प्रवेश उनके यहां ज्यादा होता है. यह पाया गया है कि जिनके घर में इंजीनियर, डाॅक्टर या अधिकारी हैं, उन्हीं के बच्चे ज्यादा प्रवेश पाने में सफल होते हैं. ये छात्र ज्यादातर कुछ ही शहरों से होते हैं. इनको कोचिंग की सुविधा तो दी ही जाती है और साथ-साथ अन्य सहायता भी उपलब्ध करायी जाती है.

घर और समाज जहां ये रहते हैं, उस वातावरण की बड़ी पूंजी का भी सहयोग रहता है. क्या यह वास्तव में मेरिट है. मेरिट है तो कोचिंग की सुविधा, सामाजिक पूंजी, अच्छा स्कूल और मां-बाप की देखभाल. इस आधार पर बड़े आराम से कह दिया जाता है कि अनुसूचित जाति दलित और पिछड़ों को कम अंकों पर प्रवेश दिया जा रहा है, इसलिए ये अयोग्य हैं.

हमेशा जांच-पड़ताल दलितों और पिछड़ों की ही होती है. विदेश में कालाधन लेकर भागने वाले में से अभी तक तो कोई दलित, पिछड़े का नाम नहीं आया. स्विस बैंक और पनामा में कालाधन रखने वालों में इन वर्गों का नाम तो अभी तक देखने को नहीं मिला. कोल आवंटन घोटाला हो या अन्य घोटाले, उसमें भी एक नाम नहीं है.

समीक्षा सिर्फ दलितों और पिछड़ों की ही

अधिकतर सवर्णों को ही वोट दलित व पिछड़े देते हैं, फिर भी इन्हीं को जिम्मेदार ठहराया जाता है कि राजनीति में जातिवाद इन्हीं की वजह से फैला है. सभी उत्कृष्ट शिक्षण संस्थाओं में कुलपति, प्रोफेसर और उनके समकक्ष पदों पर सवर्ण समाज के ही लोग लगातार रहे हैं. शिक्षा का स्तर लगातार गिरा ही है और कोई नया शोध भी नहीं हुआ. लेकिन क्या इस पर कभी लेखन या टीका-टिप्पणी होती है?

न्याय इतना महंगा है कि मध्यम वर्ग तक सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटा नहीं सकता, लेकिन वह भी समीक्षा के परे होता है. सही हो या गलत, समीक्षा दलितों और पिछड़ों की ही होती है. अगर सबकी होती, तो देश को आगे जाने से रोका नहीं जा सकता.

(डॉ. उदित राज पूर्व सांसद और अनुसूचित जाति/जनजाति संगठनों के अखिल भारतीय परिसंघ के नेशनल चेयरमैन हैं. इस आर्टिकल में छपे विचार लेखक के हैं. इसमें क्‍विंट की सहमति जरूरी नहीं है)

ये भी पढ़ें - SP से रूठे यादव तो BSP से दलित, अधूरा सच बता रही हैं मायावती

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT