advertisement
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा झारखंड के मुख्यमंत्री (अब पूर्व) हेमंत सोरेन (Hemant Soren) को गिरफ्तार करने के तुरंत बाद, लेखक ने यहां एक कॉलम लिखा, जिसमें बताया गया कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) कैसे राजनीति को अप्रतिबंधित राजनीतिक युद्ध के रूप में मानती है. रांची के बाहरी इलाके में एक ढाबे पर लेखक ने युवाओं के एक ग्रुप से बात की, जो झारखंड मुक्ति मोर्चा के कट्टर समर्थक हैं.
उन्होंने बेझिझक कहा कि मोदी-शाह की जोड़ी ने उनके नेता को मनगढ़ंत आरोपों पर गिरफ्तार करके उनके खिलाफ सजा देने वाली कार्रवाई की है. उनका दावा है कि हेमंत सोरेन के प्रति भारी सहानुभूति है और मतदाता इस बार 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को सबक सिखाएंगे.
बिना समय बर्बाद किए, बीजेपी ने मौजूदा सांसद सुनील सोरेन को हटा दिया और सीता को दुमका निर्वाचन क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार के रूप में नामित किया, जो अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है. 2019 के लोकसभा चुनाव में शिबू सोरेन को हराकर सुनील सोरेन एक बड़े चेहरे रूप में उभरे थे.
ढाबे पर युवाओं के समूह में फुसफुसाहट भरी बातचीत होती है और एक प्रतिभाशाली युवा सुनील महतो ने कहा, “हां, यह परिवार और जेएमएम के लिए बहुत बुरा है. आप देखिए, बीजेपी नेता बहुत चालाक हैं और सीता दीदी को झूठे वादों से फुसलाकर ले गए हैं. महतो अनिच्छा से इस बात से सहमत हैं कि जब राजनीतिक सत्ता को बेरहमी से हासिल करने की बात आती है तो "इंडिया" ब्लॉक का बीजेपी से कोई मुकाबला नहीं है.
जब लेखक पूछते हैं कि क्या बीजेपी के नेतृत्व वाला एनडीए राज्य में 14 में से 12 सीटें जीतकर हैट्रिक लगाएगा, तो महतो ने आह भरते हुए जवाब दिया, “काश आप गलत होते. लेकिन ऐसा दिखता है. लेकिन हमारा वोट हेमंत दादा को जाएगा.”
क्या ढाबा मालिक कुटिल तरीके से मजाक कर रहा है? नहीं, अगर बीजेपी की चले तो ये मजाक नहीं है. 2019 के लोकसभा चुनावों की तुलना में, जब बीजेपी-एजेएसयू (ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन) ने 54% वोट शेयर हासिल किया था, तो बीजेपी एक ताकत के रूप में और भी अधिक मजबूत दिखाई देती है.
किसी भी स्थिति में, कई अन्य राज्यों की तरह, एक समय शक्तिशाली रही कांग्रेस पार्टी लगातार जमीनी स्तर पर समर्थन और कैडर खो रही है. उदाहरण के लिए, सुबोध कांत सहाय (वीपी सिंह सरकार में गृह मंत्री) 2019 में रांची सीट लगभग 2,85,000 वोटों के शर्मनाक अंतर से हार गए.
कांग्रेस उम्मीदवार के लिए सीट जीतने की उम्मीद केवल तभी है, जब सितारे पूरी तरह से चमक रहे हों. सबसे पुरानी पार्टी गिरावट की ओर जा रही यह इस तथ्य से स्पष्ट है कि वह अनिच्छा से इस बार केवल चार सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए सहमत हुई है, जो 2019 में सात सीटों से कम है.
वह सब कुछ नहीं हैं. जैसे कि यह सुनिश्चित करने के लिए कि हर एक आधार को कवर किया गया है, बीजेपी ने आदिवासी नेता बाबूलाल मरांडी को वापस ले लिया है, जो 2000 और 2003 के बीच झारखंड के पहले मुख्यमंत्री थे. पार्टी द्वारा सम्मान नहीं दिए जाने के बाद, मरांडी ने बगावत कर अपना अलग झारखंड विकास मोर्चा (जेवीएम) बना लिया था.
जैसे ही कार जमशेदपुर के पास पहुंची, लेखक ने इस नई बीजेपी के आक्रमक व्यावहारिक दृष्टिकोण के बारे में फिर से सोचा. रघुबर दास 2014 और 2019 के बीच झारखंड के बीजेपी मुख्यमंत्री थे. लेकिन उनका शासन ट्रैक रिकॉर्ड इतना खराब था कि वह 2019 में अपनी जमशेदपुर विधानसभा सीट भारी अंतर से हार गए. इसके बाद पिछले साल दास को ओडिशा का राज्यपाल बना दिया और इस बार वह चुनाव प्रचार नहीं करेंगे.
बीजेपी के खिलाफ जनता के जबरदस्त गुस्से को छोड़कर (जिसे लेखक कहीं भी ढूंढ़ने में असफल रहा है), 'इंडिया' गुट इस चुनौती का सामना कैसे करेगा?
(सुतनु गुरु सी वोटर फाउंडेशन के कार्यकारी निदेशक हैं. यह एक ओपिनियन पीस है और ऊपर व्यक्त विचार लेखक के अपने हैं. क्विंट हिंदी न तो उनका समर्थन करता है और न ही उनके लिए जिम्मेदार है.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined