ADVERTISEMENTREMOVE AD

"रामराज में आदिवासी CM को हटाया"- झारखंड विधानसभा में क्या बोले हेमंत सोरेन?

Hemant Soren: पूर्व मुख्यमंत्री ने इस दौरान अपनी गिरफ्तारी को लेकर राजभवन और बीजेपी पर कई आरोप लगाए.

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

Jharkhand Floor Test: झारखंड विधानसभा में फ्लोर टेस्ट से पहले चंपई सोरेन ने सदन की कार्यवाही को संबोधित किया और हेमंत सरकार के खिलाफ ED की कार्रवाई को लेकर सवाल उठाए. उनके बाद हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने सदन में अपना भाषण दिया. पूर्व मुख्यमंत्री ने इस दौरान अपनी गिरफ्तारी को लेकर राजभवन और बीजेपी पर कई आरोप लगाए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हेमंत सोरेन ने कहा कि मैं इस सदन में चंपई सोरेन जी के विश्वास मत के समर्थन में खड़ा हुआ हूं. हमारी पूरी पार्टी और पूरा गठबंधन दल चंपई सोरेन की समर्थन करता है.

इसके बाद अपनी गिरफ्तारी पर पूर्व सीएम हेमंत ने कहा...

मैं कहना चाहूंगा 31 जनवरी की जो काली रात, काला अध्याय देश के लोकतंत्र में नए तरीके से जुड़ा है. 31 की रात को देश में पहली बार किसी मुख्यमंत्री का गिरफ्तारी हुई हो, ये मेरी संज्ञान में नहीं है. ये मुझे लगता है कि ये पहली घटना है. इस घटना को अंजाम देने में कहीं न कहीं राजभवन भी शामिल है.
हेमंत सोरेन

उन्होंने कहा आगे कहा "मेरे खिलाफ जमीन खरीदने का कागज है तो हिम्मत हैं तो दिखाए. साबित हुआ तो राजनीति छोड़ दूंगा. इनके एक-एक आरोपों का जवाब, समय आने पर दिया जाएगा. सबको अपने गिरेबां में झांकना चाहिए. आज ही इनको घोटाले नजर आ रहे हैं. देश का करोड़ों रुपये खाकर भागे इनके सहयोगियों पर ईडी, सीबीआई और आईटी कार्रवाई नहीं करती."

"ये नहीं चाहते आदिवासी सत्ता में आए"

हेमंत सोरेन ने कहा "ये नहीं चाहते हैं आदिवासी सत्ता में आए. मैं BMW कार में घूमता हूं, उससे भी इन्हें तकलीफ है. मुझे तो क्या, इन्होंने अपनी पार्टी में भी किसी आदिवासी मुख्यमंत्री को पांच साल का कार्यकाल पूरा नहीं करने दिया."

उन्होंने बीजेपी को घेरते हुए कहा “इनका बस चले तो हम आदिवासी अभी भी जंगल में जाकर 50 साल पुरानी जिंदगी जिएं. इनके बयानों से कुंठा का पता चलता है लेकिन हमने हार नहीं मानी है. इन्हें लगता है कि मुझे जेल में डालकर ये अपने मंसूबों में सफल हो जाएंगे लेकिन ये झारखंड है. जहां हर कोने में आदिवासी, दलित और पिछड़ों ने अपने हक अधिकार की लड़ाई लड़ी है."

Hemant Soren: पूर्व मुख्यमंत्री ने इस दौरान अपनी गिरफ्तारी को लेकर राजभवन और बीजेपी पर कई आरोप लगाए.

विधानसभा में हेमंत सोरेन मुस्कुराते नजर आए.

(फोटो: पीटीआई)

0

परिवार पर ED की कार्रवाई को लेकर उठाए सवाल

झारखंड के पूर्व सीएम ने कहा "मेरे खिलाफ कुछ नहीं मिल रहा तो मेरे परिवार के पैसे की जांच कर रहे हैं. कानून के अंदर कैसे गैरकानूनी काम करना है वो कोई इन लोगों से सीखें."

उन्होंने कहा- "रामराज्य में पहली नजर इनकी बिहार पर पड़ी, फिर आदिवासी सीएम को हटाने में लग गए. मुझे कोई गम नहीं कि मुझे ED ने आज पकड़ा है. मैं आंसू नहीं बहाऊंगा, क्योंकि आपके लिए आंसुओं का कोई मोल नहीं है. सत्ता के लिए कभी हम नहीं आए, JMM का उदय झारखंड की सम्मान बचाने के लिए हुआ है, जो कोई इसे चुनौती देगा, उसे मुंहतोड़ जवाब देंगे."
Hemant Soren: पूर्व मुख्यमंत्री ने इस दौरान अपनी गिरफ्तारी को लेकर राजभवन और बीजेपी पर कई आरोप लगाए.

ईडी के अधिकारी हेमंत सोरेने को लेकर विधानसभा पहुंचे

आदिवासी समुदाय से की अपील

उन्होंने आदिवासी समुदाय से अपील की "आप तैयार हो जाए, अब शोषण की नई परिभाषा गढ़ने जा रही है. अगर आपने खुद को कमजोर किया तो आनेवाली पीढ़ी कभी माफ नहीं करेगी."

अपने संबोधन के अंत में हेमंत सोरेन ने कहा- समय से बड़ा बलवान कोई नहीं है, वक्त फिर गुजरेगा, हम फिर मजबूती से आपके सामने खड़े होंगे और समाज के लिए जो करना है, करते रहेंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×