ADVERTISEMENTREMOVE AD

अफगानिस्तान: तालिबान ने सामने जला दिया इंस्ट्रूमेंट, रोता रहा म्यूजिशन

अफगानिस्तान पर कब्जा करने के बाद तालिबान ने संगीत पर प्रतिबंध लगा दिया था.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान (Taliban) के काबिज हो जाने के बाद आए दिन तालिबान नए नए फरमान जारी करता रहता है. अब ट्विटर में कुछ पत्रकारों ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि तालिबान ने पख्तिया प्रांत के जाजी आरयूब जिले में गायकों के इंस्ट्रूमेंट्स को उनके सामने ही आग लगा दी. आपको बता दें अफगानिस्तान पर कब्जा करने के बाद तालिबान ने संगीत पर प्रतिबंध लगा दिया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अफगानिस्तान पर कब्जा करने से पहले तालिबान के लीडर्स ने यह दावा किया था कि यह नया तालिबान है, जो पुराने तालिबान की तरह क्रूर और बर्बर नहीं हैं. यह अफगानिस्तान के लोगों के हितों की रक्षा करेगा. लेकिन धीरे धीरे तालिबान अपनी असली रूप में लौट रहा है और अफगानिस्तान में तमाम कटटर सोच वाले नियम दोबारा लागू कर रहा है.

म्यूजिशन रोते रहे, तालिबानी हंसते रहें

अफगानिस्तान के पत्रकारों द्वारा अपलोड किए गए करीब दो मिनट की इस वीडियो में देखा जा सकता है कि तालिबान इन लोकल गायकों के इंस्ट्रूमेंट्स को एक भीड़ के सामने आग लगा रहा है. इस भीड़ में बच्चे और बड़े शामिल है.

तालिबान के नकाबपोश लड़ाके इंस्ट्रूमेंट्स को आग लगा रहे है और इसका वीडियो बना रहें है.

अपने इंस्ट्रूमेंट्स को देखकर जब म्यूजिशन रो रहा है तो उसे रोता देखकर तालिबान के लड़ाके हंस रहें है. और अपनी भाषा में कुछ कह रहें है जो स्पष्ट नहीं है.

तालिबान इससे पहले कई महिला विरोधी फरमान भी जारी कर चुका है जैसे तालिबान ने सभी महिलाओं के लिए हिजाब पहना अनिवार्य कर दिया है. इसके बाद तालिबान ने स्कूल और मदरसों में आदेश जारी किया की लड़कियां लड़को के साथ नहीं बल्कि अलग पढ़ाई करेंगी. तालिबान कार में भी म्यूजिक को बैन कर चुका है. तालिबान के इस नए वीडियो को कई अंतर्राष्ट्रीय पत्रकारों ने भी रीट्वीट और शेयर किया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×