मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Voices Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Opinion Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019किसी दलित को संघ प्रमुख बनाकर मोहन भागवत जाति-वर्ण को समाप्त कर सकते हैं

किसी दलित को संघ प्रमुख बनाकर मोहन भागवत जाति-वर्ण को समाप्त कर सकते हैं

RSS की करीब 55000 शाखाएं हैं, अगर वो जाति व्यवस्था को खत्म करना चाह लें तो भागवत का सपना पूरा हो सकता है

डॉ. उदित राज
नजरिया
Published:
<div class="paragraphs"><p>RSS चीफ मोहन भागवत</p></div>
i

RSS चीफ मोहन भागवत

(फोटो : अर्निका काला/ क्विंट)

advertisement

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) ने कहा है कि वर्ण और जाति व्यवस्था का त्याग कर देना चाहिए, जितना वक्तव्य देखने सुनने में सुन्दर है उतना ही छलावा है. अभी दो राज्यों के चुनाव होने वाले हैं और 2023 में कई राज्यों में चुनाव होगा और उसके बाद लोकसभा, ये सब चुनौतियां भरी हुई है तो ये वक्तव्य वातावरण को अनुकूल बनाने की कोशिश के अलावा कुछ और नहीं. आसमान छूती महंगाई, बढ़ती हुई बेरोजगारी से जनता त्राहि –त्राहि कर रही है तो नैया पार करने के लिए कुछ ऐसे कथन माहौल में नरमी तो लाते ही हैं.

राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही 'भारत जोड़ो यात्रा' से भी घबराए हुए हैं. संघ की परम्पराओं में एक बात ये भी है कि एक पक्ष में बोलेगा तो दूसरा विपक्ष में. संभव है कि तीसरा दोनों को संतुलित करने के लिए कुछ कहे और चौथे पांचवें कोने से कुछ और कह दिया जाए. इस तरह से लोग इतने भ्रमित हो जाते हैं कि सही और गलत क्या है.

लेकिन, सभी वर्गों और जातियों को अपनी खुराक मिल ही जाती है. इन लोगों को समझना आसान नहीं है. ताजा उदाहरण में भागवत जी खुद मुसलमानों से मिले, मस्जिद गए और उसके तुरंत बाद उनके ही सांसद एक समुदाय के आर्थिक बहिष्कार की बात खुले मुंह से करने लगे. यहां तक कि उसी मंच से नर संहार भी करने की  बात हुई. एक तरह जहां मुस्लिम अल्पसंख्यक खुश हुए थे तो दूसरी तरफ हिंदुत्व की धार को भी तेज कर दिया.

मान लिया जाए कि मोहन भागवत जी के बयान में सच्चाई है तो उस कार्य को उन्हीं के लोग कर ही सकते हैं. अनुसूचित जाति, पिछड़ों को जाति व्यवस्था से हर कदम पर क्षति है तो वो ख़ुशी से वर्ण और जाति खत्म कर देंगे. सवाल है कि क्या सवर्ण भी ऐसा करने के लिए तैयार हैं?  जाति व्यवस्था के कारण जो शोषण, भेदभाव, छूआछूत है वो जातियों के वर्गीकरण के कारण ही है. अगर सवर्ण या सवर्ण मानसिकता ना हो तो भेदभाव किस बात का ? जब समस्या पैदा ही नहीं होगी तो वर्ण और जाति को खत्म करने की बात ही नहीं है. जाति व्यवस्था का खात्मा सवर्णों से होकर ही निकलती है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
सबसे पहले भागवत जी ही शुरुआत करें.अपनी गद्दी पर किसी दलित-पिछड़े को बैठा कर शुरू करें. तमाम मठों, अखाड़ों और पीठों पर दलित पिछड़ों की अनुपातिक प्रतिनिधित्व से शुरुआत कराएं. संघ के प्रांतीय प्रचारक और दलित-पिछड़े समाज से हों.

बीजेपी का नियंत्रण संघ के हाथों में

कम ही लोग जानते हैं कि BJP का नियंत्रण संघ के हाथों में किस तरह से है. पूरी BJP के संगठन की कमान आरएसएस के पास होती है. राष्ट्रीय स्तर से लेकर राज्य स्तर  में एक सबसे ताकतवर पद संगठन महासचिव का होता है, जो आरएसएस का ही व्यक्ति हो सकता है. इनका निवास मुख्य कार्यालय पर ही होता है और पूरा समय संगठन के लिए समर्पित होते हैं. अभी भी शायद एक भी संगठन  महासचिव दलित पिछड़ा नहीं होगा और आम जनता को इस ताकतवर पद के बारे में जानकारी  भी नहीं होती . यहां भी मोहन भागवान जी को अनुपातिक प्रतिनिधित्व की शुरुआत करनी चाहिए.

आरएसएस भारतीय जनता पार्टी की मां है और चुनाव के समय देखने को मिलता है. संघ के प्रचारक सुबह 6-7 बजे प्रचार प्रसार सामग्री के साथ घर- घर पहुचते हैं. राजनीतिक  कार्यकर्ता तो 9-10 बजे शुरुआत करते हैं. संघ जिस उम्मीदवार का विरोध कर दे बीजेपी भी उसे बचा नहीं पाती है. मंत्रीमंडल गठन के पहले ही तय कर लिया जाता है कि उनके सचिव  निजी सचिव, सहायक कौन होंगे?  

आरएसएस की करीब 55000 शाखाएं

इसमें भी पता लगाया जाए तो दलित पिछड़ों कि संख्या नगण्य है. संघ के तमाम अनुसांगिक संगठन हैं जैसे सेवा भारती, विहिप, दुर्गा वाहिनी, एकलव्य विद्यालय की  बागडोर सवर्णों के अलावा का किसी और के पास है? जाति सनातन समस्या है और इस धर्म के कर्ता- धर्ता यही हैं, स्वतः वर्ण और जाति समाप्त करने का श्रीगणेश करने का पुण्य कार्य इनके ही गली से होकर गुजरता है. दलित और पिछड़े चाहें भी तो जाति व्यवस्था खत्म नहीं हो सकता है, क्योंकि वो इसी व्यवस्था के मारे हुए हैं.

सवर्ण समाज रोटी बेटी से शुरुआत कर सकता है. अगर दलित -पिछड़े भूले- भटके अंतरजातीय शादी रिश्ते में पड़ भी जाते हैं तो भारी कीमत अदा करनी पड़ती है. कोई मरा मिलता है तो किसी को झूठे केस में फंसा दिया जाता है और पंचायत से भारी दंड देने का फरमान जारी कर दिया जाता है.

अपवाद को छोड़कर अंतरजातीय शादी करने से कीमत अदा करने के लिए तैयार रहना पड़ा है. आरएसएस की करीब 55000 शाखाएं हैं, अगर वो चाह ले वर्ण और जाति समाप्त करना तो भागवत जी का सपना पूरा हो सकता है. अमेरिका में गोरे और श्वेत मक्सिकन को बिना सरकारी नियम के अपने यहां नौकरी देते हैं, खोजकर के न्यूज रूम में जगह देते हैं. तो यह कार्य सवर्ण उद्योगपति या व्यापारी आराम से कर सकते हैं.

अमेरिका के मनोरंजन उद्योग में अश्वेतों के बगैर कोई फिल्म नहीं बनती है. भले ही वहां डंका पीटकर ना किया जाए, लेकिन वो सामजिक जिम्मेदारी के तहत स्वाभाविक रूप से भागीदारी देते ही हैं. हार्वर्ड जैसे विश्विद्यालय में अश्वेतों को सभी विषयों में प्रवेश देते हैं. लेकिन कोई शोर शराबा नहीं होता. हॉर्वर्ड की लगभग आधी सीटें वंचित पिछड़े आदि को देते हैं. लेकिन , गुणवत्ता में कोई गिरावट नहीं होती. हाल में ही दुनिया के शिक्षण  संस्थानों की एक रैंकिंग जारी हुई है. जिसमें दुनिया के टॉप 200 विश्वविद्यालय में भारत का एक भी नहीं है. एक दलित –पिछड़ा –आदिवासी कुलपति भी नहीं है, फिर भी दोष आरक्षित वर्ग को ही दिया जाएगा.

भागवत जी के बयान का स्वागत है लेकिन इंतजार है कि वो शुरुआत कब करेंगे

(लेखक कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस (केकेसी) एवं अनुसूचित जाति/जन जाति संगठनों  अखिल भारतीय परिसंघ के राष्ट्रीय चेयरमैन हैं.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT