advertisement
महाराष्ट्र और दिल्ली की राजनीति में महत्वपूर्ण स्थान रखने वाले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) ने ठाणे में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वे अब सत्ता में किसी भी प्रकार की जवाबदारी नहीं लेंगे. महाराष्ट्र और केंद्र की राजनीति में चल रहे घटनाक्रमों के संबंध में पत्रकार जानना चाहते थे कि वर्तमान राजनीतिक संदर्भों में वे किस प्रकार की भूमिका निभाएंगे.
पवार ने कहा कि अब मेरी उम्र 82 वर्ष की है. पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी भाई का उदाहरण देते हुए कहा कि वे बड़े भाग्यशाली थे. 82 वर्ष की उम्र में प्रधानमंत्री बने थे. मोरारजी भाई की परंपरा चलाने की मेरी कोई इच्छा नहीं है.
पवार के इस बयान के अलग-अलग अर्थ निकाले जा रहे हैं. इसका एक मतलब यह निकलता है कि वे वाकई प्रधानमंत्री पद पर अपनी राजनीतिक इच्छा को त्याग रहे हैं जबकि दूसरा अर्थ यह निकाला जा रहा है कि जब मोरारजी भाई 82 वर्ष की उम्र में प्रधानमंत्री बन सकते हैं तो मैं क्यों नहीं बन सकता?
पवार की लंबी राजनीतिक यात्रा में इस बात के कई उदाहरण मिलते हैं. उनकी इस कथनी और करनी के बारे में पवार के जन्मदिन पर 2 साल पहले आयोजित एक सभा में केन्द्रीय मंत्री नितीन गडकरी ने कहा था कि एक बार मैंने विधानमंडल में अपने भाषण में कहा था कि पवार साहब जब घर से निकलते हैं और उनके पास दिल्ली का टिकट भी होगा तो भी जब तक विमान हवा में नहीं उड़ता तब तक यह कहना मुश्किल है कि पवार साहब दिल्ली जा रहे हैं या कलकत्ता.
उनके राजकीय कौशल्य की बात करते हुए गडकरी ने कहा था कि वे कब, किसके साथ राजनीतिक गठबंधन करेंगे और कब तोड़ेंगे यह बताया नहीं जा सकता. उन्होंने कहा कि पवार साहब न कभी कार्पोरेट सेक्टर के हुए, न कम्युनिस्ट हुए और न कभी समाजवादी. उसी सभा में गडकरी ने एक और किस्सा बताया कि एक बार राष्ट्रवादी कांग्रेस का एक कार्यकर्ता उन्हें मिला. उसने कहा कि साहब ने कहा है कि काम करना शुरू करो. मैंने पूछा कि इसका क्या मतलब है तो उसने कहा कि यही तो समझ में नहीं आ रहा है कि काम शुरू करने का क्या मतलब है-उस उम्मीदवार को जिताना है या हराना है.
पवार के जिस राजनीतिक कौशल्य की बात 2019 में गडकरी ने कही थी उसे दूसरे शब्दों में पाला बदलना कहा जाता है. ठाणे के संवाददाता सम्मेलन में इस राजनीतिक चतुराई को पवार ने बहुत आकर्षक रूप दिया. उन्होंने कहा, "इस देश के सामान्य लोगों की यातना, समस्याओं का हल निकालने के लिए विभिन्न राजनीतिक विचारधारा के लोगों को मदद करना ही मेरा सूत्र है. मैं अब सत्ता की जवाबदारी नहीं लेने वाला हूं." दूसरे शब्दों में कहें तो अपनी लंबी राजनीतिक यात्रा में किए गये तमाम दल बदल, तख्ता पलट को उन्होंने जनता की भलाई के लिए किया काम बताया.
महाराष्ट्र के बड़े राजनीतिक दलों में अभी भी राजनीतिक समीकरणों को लेकर असमंजस का माहौल है. सत्ता परिवर्तन के बाद राजनीतिक दल अपने राजनीतिक भविष्य को लेकर चिंतित हैं. दूसरी तरफ राज्य में शिवसेना (ठाकरे) ने संभाजी बिग्रेड के साथ गठबंधन करने की घोषणा की है. इसे एक तरह से शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस के महाविकास आघाडी के टूटने का संकेत माना जा रहा है.
स्थानीय संस्थाओं के चुनाव महाविकास आघाडी एक साथ लड़ेगी या नहीं इस बात पर भी संदेह का माहौल बना हुआ है. पवार का कहना है कि अभी यह तय नहीं हुआ है कि आगामी चुनाव हम एक साथ मिलकर लड़ेंगे या स्वतंत्र रूप से लड़ेंगे. हमारी पार्टी में इस पर विचार किया जा रहा है पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है. लेकिन मेरा व्यक्तिगत विचार है कि समविचारी,समान कार्यक्रम पर विश्वास रखने वाले लोगों को एकजुट होकर काम करना चाहिए.
पवार भले ही इनकार कर रहे हो किन्तु उनके इसी विचार में प्रधानमंत्री बनने की इच्छा छिपी नजर आती है. वे राज्य में अपनी जड़ें मजबूत करने के लिए लगातार दौरा कर रहे हैं. जिस दल के ज्यादा सांसद रहेंगे उसका नेता ही तो प्रधानमंत्री पद का पहला बड़ा दावेदार होगा और पवार इस बात को अच्छी तरह जानते हैं.
(विष्णु गजानन पांडे लोकमत पत्र समूह में रेजिडेंट एडिटर रह चुके हैं. यह एक ओपिनियन पीस और यहां व्यक्त विचार लेखक के अपने हैं. इनसे क्विंट का सहमत होना जरूरी नहीं है)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined