Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Zindagani Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Dharma our aadhyatma  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019चैत्र नवरात्र 2019: नवमी पर कैसे करें कन्या पूजन, यहां जाने  

चैत्र नवरात्र 2019: नवमी पर कैसे करें कन्या पूजन, यहां जाने  

चैत्र नवरात्रि 2019: जानें कब है सप्तमी और अष्टमी, नवमी पर कैसे करें कन्या पूजन

क्विंट हिंदी
धर्म और अध्यात्म
Updated:
Chaitra Navratri 2019: नवमी पर कैसे करें कन्या पूजन
i
Chaitra Navratri 2019: नवमी पर कैसे करें कन्या पूजन
(फोटो: द क्विंट)

advertisement

नवरात्र का पर्व देशभर में बहुत ही धूम-धाम से मनाया जा रहा है. कई लोगों ने सप्तमी तो, कुछ ने अष्टमी का व्रत रखा. इसलिए आज हम आपको सप्तमी और अष्टमी, दोनों दिन की पूजा विधि बताएंगे. इसके साथ ही नवमी पर होने वाले कन्या पूजन की विधि, शुभ मुहूर्त के बारे में भी जानकारी देंगे.

जानिए सप्तमी पूजन के बारे में

सप्तमी को लोग मां कालरात्रि की पूजा करते हैं. मां दुर्गा ने असुरों के राजा रक्तबीज का वध करने के लिए मां कालरात्रि का रूप उत्पन्न किया था. ऐसा माना जाता है कि मां कालरात्रि की पूजा करने से बुरे समय का नाश होता है और घर में सुख-समृद्धि बनती है.

मां कालरात्रि की पूजा विधि

मां दुर्गा के सातवें रूप मां कालरात्रि की पूजा सुबह 4 बजे से 6 बजे तक की जाती है. सप्तमी का रात तिल या सरसों के तेल की अखंड ज्योत जलाएं. सिद्धकुंजिका स्तोत्र, अर्गला स्तोत्रम, काली चालीसा, काली पुराण का इस दिन पाठ किया जात है. इस रात दुर्गा सप्तशती का संपूर्ण पाठ किया जाता है.

मां कालरात्रि का मंत्र

एकवेणी जपाकर्णपूरा नग्ना खरास्थिता, लम्बोष्टी कर्णिकाकर्णी तैलाभ्यक्तशरीरिणी।

वामपादोल्लसल्लोहलताकण्टकभूषणा, वर्धनमूर्धध्वजा कृष्णा कालरात्रिर्भयङ्करी॥

जानें कब है नवमी

13 अप्रैल को सुबह 08:16 बजे तक अष्टमी मनाई जाएगी इसके बाद नवमी की तिथि लग जाएगी. 13 अप्रैल को लोग महानवमी का व्रत रखेंगे और 14 अप्रैल 2019 की सुबह 6 बजे तक नवमी मनाई जाएगी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मां महागौरी की पूजा विधि

मां महागौरी की पूजा करने के लिए सबसे पहले चौकी पर एक घड़े में जल भरकर उस पर नारियल रखकर कलश की स्थापना की जाती है. उसी चौकी पर श्री गणेश, वरुण, नवग्रह, षोडश मातृका, सप्त घृत मातृका की स्थापना भी होती है. अब व्रत, पूजन का संकल्प लें और वैदिक, सप्तशती मंत्रों से मां महागौरी के साथ समस्त स्थापित देवताओं की पूजा करें.

इसमें आवाहन, आसन, आचमन, स्नान, वस्त्र, सौभाग्य सूत्र, चंदन, रोली, हल्दी,सिंदूर, मंत्र पुष्पांजली आदि करें. इसके बाद प्रसाद दे कर पूजा का समापन करें.

अगर आपके घर अष्टमी पूजा होती है तो पूजा के बाद कन्याओं को भोजन कराया जाता है.

मां की पूजा फल, फूलों की मालाएं, लड्डू, पान, सुपारी, लोंग आदि के साथ करनी चाहिए. पूजा करने के लिए सबसे पहले मां की प्रतिमा को जल, दूध, दही से स्नान करवाने के बाद वस्त्र पहनाकर रोली, चंदन, सिंदूर, मेहंदी और काजल जैसी श्रृंगार की वस्तुएं भेंट की जाती हैं.

मां महागौरी का मंत्र

श्वेते वृषे समरूढा श्वेताम्बराधरा शुचिः।

महागौरी शुभं दद्यान्महादेवप्रमोददा।।

चैत्र नवरात्र का नौवां दिन

नौवां दिन नवरात्र पर्व का अंतिम दिन होता है. ये महानवमी के रूप से भी जाना जाता है. इस दिन लोग कन्या पूजन करते हैं. लोग घर में नौ या 11 लड़कियों को भोजन कराते हैं. इन लड़कियों को मां दुर्गा के नौ रूपों का प्रतीक माना जाता है. लड़कियों को भोजन कराने से पहले उनके पैर धोए जाते हैं. भोजन के अंत में लड़कियों को तरह-तरह के उपहार दिए जाते हैं.

कन्या पूजन का शुभ मुहूर्त

  • 13 अप्रैल को सूर्योदय से 08:16 बजे तक अष्टमी है. इसमें कन्या पूजन किया जाएगा. इसके अलावा कन्या पूजन के लिए ये है शुभ मुहुर्त
  • सुबह 06:41 से 08:13
  • सुबह 11:52 से दोपहर 12:47 तक
  • दोपहर 02:28 से शाम 03:19 तक

जानें कन्या पूजन की विधि

  • जिन कन्याओं को आप भोज के लिए बुला रहे हैं, उन्हें एक दिन पहले ही न्‍योता दें. इसके साथ ही उन्हें समय भी बता दें. साथ ही एक बालक को भी इस दिन कन्याओं के साथ भोज पर बुलाया जाता है.
  • जब कन्याएं घर में आएं तो फूलों से उनका स्वागत करें और उनके पैर धोकर आशीष लें.
  • अब कन्याओं को रोली, कुमकुम और अक्षत का टीका लगाएं और हाथ में मौली बांधें.
  • सभी कन्याओं और बालक को घी का दीपक दिखाकर आरती करें.
  • आरती के बाद सभी कन्याओं को भोग लगाएं.
  • उन्हें भोजन कराएं और अपनी इच्छानुसार उपहार देकर विदा करें.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 12 Apr 2019,01:32 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT