Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Zindagani Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Dharma our aadhyatma  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Ganesh Chaturthi 2021: पूजा विधि, शुभ मुहूर्त, पूजन सामग्री लिस्ट और मंत्र

Ganesh Chaturthi 2021: पूजा विधि, शुभ मुहूर्त, पूजन सामग्री लिस्ट और मंत्र

Ganesh Chaturthi 2021: गणेश चतुर्थी को विनायक चतुर्थी, कलंक चतुर्थी और डण्डा चतुर्थी के नामों से भी जाना जाता है.

क्विंट हिंदी
धर्म और अध्यात्म
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Ganesh Chaturthi 2021</p></div>
i

Ganesh Chaturthi 2021

(फोटो: istock)

advertisement

Ganesh Chaturthi 2021: भगवान गणेश भादो माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि यानी कल 10 सितंबर के दिन विराजेंगे. हिन्दू धर्म में किसी भी शुभ कार्य से पहले भगवान गणेश का पूजन शुभ माना जाता है. मान्यता है ऐसा करने से शुरू किया गया काम बिना किसी रुकावट के समाप्त होता है.

भगवान गणेश को सुख, समृद्धि, वैभव, विघ्नहर्ता और मंगलकर्ता का प्रतीक माना जाता है. गणेश जन्मोत्सव देश भर में बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है. जो इस साल 10 सितंबर से शुरू होकर 19 सितंबर को अनंत चतुर्दशी के दिन समाप्त होगा. गणेश चतुर्थी को विनायक चतुर्थी, कलंक चतुर्थी और डण्डा चतुर्थी के नामों से भी जाना जाता है.

Ganesh chaturthi Puja Vidhi: गणपति स्थापना पूजा विधि

  • चौकी पर लाल या पीला कपड़ा विछाकर भगवान गणेश की मूर्ती को विराजमान करें.

  • गणेश जी के चरणों को धोएं और उन्हें जल प्रदान करें.

  • अब आचमन करें और स्नान कराएं.

  • दूध, दही, घी, शहद, शक्कर, सुगंधित तेल और फिर जल से स्नान कराएं.

  • स्नान के बाद गणेशजी को वस्त्र भेंट करें.

  • गणेशजी को वस्त्र के रुप में धोती, पट्टका और जनेऊ दें.

  • गंध का अर्पण करें.

  • इत्र भेंट कर अक्षत अर्पण करें.

  • अक्षत अर्पण के बाद पुष्पार्पण करें.

  • गणेश जी को फूलों की माला पहनाए.

  • गणेशजी को दूर्वा भेंट करें और सिंदूर का तिलक करें.

  • एक थाली में पांच दीपक रखकर गणेशजी की आरती उतारें.

  • आरती उतारने के बाद गणेशजी को नैवेद्य दें.

  • पान, नारियल, सुपारी गणेशजी को भेंट करें.

  • गणेशजी का प्रदक्षिणा करें.

  • प्रदक्षिणा करने के बाद ऊं गं गणपताय नम: का जप करें.

Ganesh Chaturthi: चतुर्थी तिथि प्रारंभ, समाप्त व मुहूर्त

  • चतुर्थी तिथि प्रारंभ 10 सितंबर 2021 - 12:18 AM

  • चतुर्थी तिथि समाप्त 10 सितंबर 2021 - 09:57 PM

  • इस साल मध्याह्न काल गणेश पूजा का शुभ मुहूर्त दिन के 11:03 AM से 01:33 PM यानि कुल 2 घंटे 30 मिनट का रहेगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

गणेश पूजन सामग्री

  • लकड़ी की चौकी

  • लाल कपड़ा

  • जनेऊ

  • कलश

  • नारियल

  • पंचामृत

  • पंचमेवा

  • गंगाजल

  • रोली

  • मौली लाल

  • चंदन

  • अक्षत्

  • दूर्वा

  • कलावा

  • इलाइची

  • लौंग

  • सुपारी

  • घी

  • कपूर

  • मोदक

  • चांदी का वर्क

  • मिठाई

गणेश चतुर्थी : मंत्र

  • ऊं एकदंताय विधामहे, वक्रतुंडाय धिमही, तन्नो दंति प्रचोदयात्

  • ऊं वक्रतुंडायक नृत्यस्त्रय क्लिंग हिंग श्रृंग गण गणपतये वर वरदा सर्वजनं मे वाशमनय स्वाहा

  • वक्रतुंड महाकाय, सूर्य कोटि समप्रभः निर्विघ्नम कुरुमेदेव सर्व कार्येषु सर्वदा

गणेश गायत्री मंत्र

  • ऊं एकदंताय विधामहे, वक्रतुंडाय धिमही, तन्नो दंति प्रचोदयात्

गणपति मंत्र

  • ऊं गं गणपतये नमः

  • ॐ श्रीं गं सौभ्याय गणपतये वर वरद सर्वजनं मे वशमानय स्वाहा

देश के प्रमुख शहरों में गणेश चतुर्ती शुभ मुहूर्त

  • 11:17 AM to 01:45 PM - पुणे

  • 11:03 AM to 01:33 PM - दिल्ली

  • 10:52 AM to 01:19 PM - चेन्नई

  • 11:09 AM to 01:38 PM - जयपुर

  • 10:59 AM to 01:27 PM - हैदराबाद

  • 11:04 AM to 01:33 PM - गुरुग्राम

  • 11:05 AM to 01:35 PM - चण्डीगढ़

  • 10:19 AM to 12:48 PM - कोलकाता

  • 11:21 AM to 01:49 PM - मुंबई

  • 11:03 AM to 01:30 PM - बैंगलुरु

  • 11:22 AM to 01:51 PM - अहमदाबाद

  • 11:02 AM to 01:32 PM - नोएडा

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 09 Sep 2021,10:04 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT