Ganesh Chaturthi 2021 Date: हर साल की तरह इस साल भी गणपति बप्पा (Bappa) के आगमन की तैयारियां शुरू हो गई है और लोग गणेश चतुर्थी का इंतजार कर रहे हैं. भगवान गणेश को समर्पित गणेश चतुर्थी का त्योहार इस साल 10 सितंबर का है. यह त्योहार देश में मनाए जाने वाले प्रमुख त्योहारों में से एक है.
10 दिन तक चलने वाले इस त्योहार को विनायक चतुर्थी के नाम से भी जाना जाता है. प्रथम दिन भगवान गणेश की मूर्तियां घरों व सार्वजनिक पंडालों में विधि विधान के साथ विराजमान की जाती हैं और अनंत चतुर्दशी यानि 19 सितंबर के दिन इन्हें विसर्जित किया जाएगा.
Ganesh Chaturthi: चतुर्थी तिथि प्रारंभ, समाप्त व मुहूर्त
चतुर्थी तिथि प्रारंभ 10 सितंबर 2021 - 12:18 AM
चतुर्थी तिथि समाप्त 10 सितंबर 2021 - 09:57 PM
गणेश पूजा मुहूर्त - 11:03 AM से 01:33 PM
Ganesh Chaturthi देश के प्रमुख शहरों में शुभ मुहूर्त
11:17 AM to 01:45 PM - पुणे
11:03 AM to 01:33 PM - दिल्ली
10:52 AM to 01:19 PM - चेन्नई
11:09 AM to 01:38 PM - जयपुर
10:59 AM to 01:27 PM - हैदराबाद
11:04 AM to 01:33 PM - गुरुग्राम
11:05 AM to 01:35 PM - चण्डीगढ़
10:19 AM to 12:48 PM - कोलकाता
11:21 AM to 01:49 PM - मुंबई
11:03 AM to 01:30 PM - बैंगलुरु
11:22 AM to 01:51 PM - अहमदाबाद
11:02 AM to 01:32 PM - नोएडा
गणेश चतुर्थी का यह त्योहार वैसे तो देश भर में मनाया जाता है लेकिन महाराष्ट्र में इसे बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाते हैं. मान्यता है गणेश चतुर्थी का त्योहार मन से मनाने वाले के घर में धन की प्राप्ति होती है कोई विघ्न-बाधा नहीं आती और घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)