advertisement
Ramadan Mubarak 2024 Wishes in Hindi: इस्लामिक कैलेंडर का नौवां महीना माह-ए-रमजान होता है, जिसे इस्लाम धर्म में सबसे पवित्र महीना माना गया है इस माह में मुसलमान रोजा रखते हैं और अल्लाह की इबादत करते हैं. सउदी अरब में 10 मार्च 2024 को रमजान का चांद नजर आ चुका है और आज 11 मार्च को रमजान का पहला रोजा रखा गया हैं. वहीं भारत में आज 11 मार्च 2024 से रमजान महीने की शुरुआत होगी और 12 मार्च को पहला रोजा रखा जाएगा.
इस महीने मुस्लिम समुदाय के लोग सूर्य उदय के बाद और सूर्यास्त होने से पहले अन्न व पानी ग्रहण नहीं करते हैं. सूर्योदय से पहले सुबह की सहरी (Sehri) के साथ रोजे की शुरुआत करते हैं और सूर्यास्त के बाद इफ्तार (Iftar) के साथ रोजा खोलते है. इफ्तार के बाद मग़रिब की नमाज़ अदा करते हैं जो इस्लाम में पांच नमाज़ों में चौथी नमाज़ है.
अगर आप अपने दोस्तों या प्रियजनों को रमजान की मुबारकबाद देना चाहते हैं, तो हम आपके लिए Ramadan 2024 Wishes, Quotes और Messages लेकर आए हैं जिन्हें आप सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं.
1. चांद सूरज और ये तारे,
कहने आए हैं तुमको सारे,
रमजान में रोजे की मांगो दुआ,
और समझो हर सपना है पूरा हुआ
Ramzan Mubarak
2. चांद की पहली दस्तक पर
चांद मुबारक कहते हैं,
सबसे पहले हम आपको
रमज़ान मुबारक कहते हैं
3. सदा हंसते रहो जैसे हंसते हैं फूल,
दुनिया के सारे गम तुम्हें जाए भूल,
चारों तरफ फैलाओ खुशियों के गीत,
इसी उम्मीद के साथ यार तुम्हें.
Ramzan Mubarak
4. सुनहरी धूप बरसात के बाद
थोड़ी सी हंसी हर बात के बाद,
उसी तरह रमजान मुबारक हो
पिछले रमजान के बाद
Happy Ramadan
5. तेरा घर ही मक्का-मदीना बन जाए
तू खुदा का सबसे पाक बंदा कहलाए,
कुछ इस तरह का चमत्कार
इस साल रमजान दिखाए!
Happy Ramadan
6. चांद सा रोशन हो रमजान तुम्हारा
इबादत से भर जाए रोजा तुम्हारा,
हर नमाज़ हो कबूल तुम्हारी
ये दुआ है खुदा से हमारी
रमजान मुबारक
7. रमजान का महीना आया है
अपने संग बरकत लेकर आया है,
हमेशा खुश रहो तुम कुछ ऐसे
जैसे तुमने खुदा को पाया है
रमजान मुबारक
8. रमजान का चांद देखा,
रोजे की दुआ मांगी,
रोशन सितारा देखा,
आप की खैरियत की दुआ मांगी.
रमजान मुबारक
9. ऐ चांद उनको मेरा ये पैगाम देना,
खुशी का दिन और हंसी की शाम कहना,
जब देखें वो तुझे तो उन्हें रमज़ान मुबारक कहना
रमज़ान की बधाई आपको
10. रमज़ान का चांद देखा,
रोज़े की दुआ मांगी,
रौशन सितारा देखा,
आप की खैरियत की दुआ मांगी,
रमज़ान की बधाई आपको
11. फूलों को बहार मुबारक,
किसानों को खलिहान मुबारक,
परिंदों को उड़ान मुबारक,
चांद को सितारे मुबारक
Happy Ramadan
12. रमजान में तमन्नाएं आपकी सब पूरी हो जाए,
आपका मुकद्दर हो इतना रोशन कि,
आमीन कहने से आपकी,
सारी दुआएं कबूल हो जाए
रमज़ान मुबारक
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)