advertisement
हिंदू कैलेंडर के अनुसार अप्रैल 2019 में कई त्योहार पड़ रहे हैं. इस महीने त्योहार की शुरुआत प्रदोष माह व्रत के साथ हो रही है और इसका अंत एकादशी के साथ होगा. हिंदू नववर्ष का पहला महीना तीज-त्योहार और व्रत-उपवास के लिए काफी खास माना जा रहा है.
आइए जानते हैं इस महीने पड़ने वाले तीज-त्योहार की पूरी लिस्ट.
इस बार चैत्र नवरात्र 6 अप्रैल 2019 से शुरू हो रहे हैं. इस दिन से 9 दिनों तक माता दुर्गा और उनके रूपों की पूजा-अर्चना होती है. चैत्र नवरात्र की प्रतिपदा को कलश स्थापना की जाती है. घट स्थापना प्रतिपदा शुरू होने के बाद ही की जाती है.
देवी मां को प्रसन्न करने के लिए नवरात्र के दौरान सभी नौ दिनों तक पूजन और हवन किया जाता है. इन दिनों लोग उपवास रखते हैं और देवताओं को फल और अन्य प्रसादों का भोग लगाया जाता है.
व्रत रखने वाले कुट्टू की पूरी, कुट्टू की पकौड़ी, साबूदाना खिचड़ी और साबूदाना वड़ा खाते हैं. दूध, सूखे फल और आलू जैसे आइटम भी मुख्य रूप से व्रत में इस्तेमाल किए जाते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)