Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Zindagani Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Kala aur sanskriti  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019शरद जोशी ने जैसा लिखा-वैसा जिया, आड़ी-तिरछी बातें नहीं, सीधा नश्तर

शरद जोशी ने जैसा लिखा-वैसा जिया, आड़ी-तिरछी बातें नहीं, सीधा नश्तर

शरद जोशी ने व्यंग्य से लेकर नाटक, टीवी सीरियल और फिल्मी संवाद तक लिखे

संतोष कुमार
कला और संस्कृति
Published:
5 सितंबर को हिंदी के प्रख्यात व्यंग्यकार शरद जोशी की पुण्यतिथि
i
5 सितंबर को हिंदी के प्रख्यात व्यंग्यकार शरद जोशी की पुण्यतिथि
(फोटो : अल्टर्ड बाई क्विंट)

advertisement

मेरा एक दोस्त है. अंग्रेजी में सटायर की एक साइट शुरू की थी. अच्छी चल रही थी. मैंने कहा-क्यों नहीं, इसका हिंदी वर्जन लाते हो? उसने कहा-हिंदी में सटायर के पाठक नहीं. मैंने तब भी कहा था और अब भी कहता हूं. पढ़ने वाले बहुत हैं, लिखने वाला चाहिए. कोई शरद जोशी चाहिए. लेकिन ये भी सच है कि शरद जोशी कोई भी नहीं हो सकता. 5 सितंबर, 1991 को जब शरद जोशी ने दुनिया छोड़ी तो हिंदी व्यंग्य का एक पूरा चैप्टर समाप्त हो गया. लेकिन खुद शरद जोशी ने एक नए-नए लेखक से कहा था-

‘’आदमी के पास अगर दो विकल्प हों कि वह या तो बड़ा अफसर बन जाए और खूब मजे करे या फिर छोटा मोटा लेखक बनकर अपने मन की बात कहने की आजादी अपने पास रखे तो भई, बहुत बड़े अफसर की तुलना में छोटा सा लेखक होना ज्यादा मायने रखता है.....लेखक के पक्ष में एक और बात जाती है कि उसके नाम के आगे कभी स्वर्गीय नहीं लिखा जाता. हम कभी नहीं कहते कि स्वर्गीय कबीर के दोहे पढ़ रहे हैं या स्वर्गीय प्रेमचंद बहुल बड़े लेखक थे. लेखक सदा जीवित रहता है’’

सही में शरद जोशी जीवित हैं, जीवित रहेंगे. जिन्होंने टीवी के जरिेए उन्हें जाना - उनके लिए ‘मालगुड़ी डेज’ में, ‘विक्रम और बेताल’ में, ‘सिंहासन बत्तीसी’ में, ‘लापतागंज’ में; जिन्होंने उन्हें फिल्मों के जरिए जाना -उनके लिए ‘उत्सव’, ‘उड़ान’ और ‘दिल है कि मानता नहीं’ के संवादों में, लेकिन उन्हें सही में जानना है तो उन्हें ‘अंधों का हाथी’ में देखिए, ‘राग भोपाली’ में पकड़िए और ढूंढिए ‘हम भ्रष्टन के भ्रष्ट’ में.

शरद जोशी के व्यंग्य लेख ‘हम भ्रष्टन के भ्रष्ट’ का एक हिस्सा

‘‘पालने में दूध पीता बच्चा सोचता है, आगे चलकर विधायक बनूं या सिविल इंजीनियर, माल कहां ज्यादा कटेगा? पेट में था जब अभिमन्यु, तब रोज रात भ्रष्ट बाप सुनाया करते थे, जेवरों से लदी मां को अपने फाइलें दाब रिश्वत खाने के कारनामे. सुनता रहता था कोख में अभिमन्यु. कितना अच्छा है ना! संचालनालय, सचिवालय के चक्रव्यूह में भतीजों को मदद करते हैं चाचा. लो बेटा, हम खाते हैं, तुम भी खाओ. मैं भी इस चक्रव्यूर में जाऊंगा मां, आइस्क्रीम खाते हुए कहता है बारह वर्ष का बालक. मां लाड़ से गले लगा लेती है, कॉन्वेंट, मिरांडा में पढ़ी, सुघड़ अंग्रेजी बोलने वाली मां गले लगा लेती है होनहार बेटे को.’’

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कलम के कलाकारों की खासियत आड़ी बातों और तीरछे बोलों में ढूंढा जाता है, लेकिन शरद जोशी सीधी बात करते थे. इतनी सीधी, इतनी नुकीली कि नश्तर हों. भ्रष्टाचार और खराब सिस्टम का रोना रोने वाले मिडिल क्लास को पेश-ए-नजर है उनका एक और नश्तर.

बाथरूम में सोना दाब विदेशी साबुन से देशी मैल छुड़ाते संभ्रान्त लोग राय रखते हैं खास पॉलिटिक्स में, बहुत खुलकर बात करते हैं पक्ष और प्रतिपक्ष से. जनाब, जब तक गौरमिंट (गवर्मेंट) कड़ा कदम नहीं उठाती, कुछ नहीं होगा. देख नहीं रहे करप्शन कितना बढ़ रहा है. आप कुछ लेंगे, शैंपेन वगैरह. प्लीज तकल्लुफ नहीं, नो फॉर्मेलिटी. देखिए जहां तक करप्शन का सवाल है, कहां नहीं है. सभी देशों में है. भारत में तो काफी कम है. फिर सवाल यह है कि महंगाई कितनी बढ़ रही है. बेचारा मिडिल क्लास कहां जाए. तनख्वाह से तो गुजारा होता नहीं. मैं बीयर लूंगा. आप ठीक कह रहे हैं. बैरा, दो बीयर. और सुनाइए कब सबमिट कर रहे हैं प्रोजेक्ट रिपोर्ट. हम बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हें-हें. यह आजकल जो नई कैबरे गर्ल आई है, बड़ी दुबली है. 
शरद जोशी के व्यंग्य लेख ‘हम भ्रष्टन के भ्रष्ट हमारे’ से

शरद जोशी से लपेटे में सब आए. कोई न बचा. क्या जनता और क्या नेता...उनकी ‘शेर की गुफा में न्याय’ लघु कथा पढ़िए...पूरा निजाम नजरों के सामने तैर जाएगा.

जंगल में शेर के उत्पात बहुत बढ़ गए थे. जीवन असुरक्षित था और बेहिसाब मौतें हो रही थीं. शेर कहीं भी, किसी पर हमला कर देता था. इससे परेशान हो जंगल के सारे पशु इकट्ठा हो वनराज शेर से मिलने गए. शेर अपनी गुफा से बाहर निकला – कहिए क्या बात है?

उन सबने अपनी परेशानी बताई और शेर के अत्याचारों के विरुद्ध आवाज उठाई. शेर ने अपने भाषण में कहा –

‘प्रशासन की नजर में जो कदम उठाने हमें जरूरी हैं, वे हम उठाएंगे. आप इन लोगों के बहकावे में न आवें जो हमारे खिलाफ हैं. अफवाहों से सावधान रहें, क्योंकि जानवरों की मौत के सही आंकड़े हमारी गुफा में हैं जिन्हें कोई भी जानवर अंदर आकर देख सकता है. फिर भी अगर कोई ऐसा मामला हो तो आप मुझे बता सकते हैं या अदालत में जा सकते हैं.’

चूंकि सारे मामले शेर के खिलाफ थे और शेर से ही उसकी शिकायत करना बेमानी था इसलिए पशुओं ने निश्चय किया कि वे अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे.

जानवरों के इस निर्णय की खबर गीदड़ों द्वारा शेर तक पहुंच गई थी. उस रात शेर ने अदालत का शिकार किया. न्याय के आसन को पंजों से घसीट अपनी गुफा में ले आया.

शेर ने अपनी नई घोषणाओं में बताया – जंगल के पशुओं की सुविधा के लिए, गीदड़ मंडली के सुझावों को ध्यान में रखकर हमने अदालत को सचिवालय से जोड़ दिया है

जंगल में इमर्जेंसी घोषित कर दी गई. शेर ने अपनी नई घोषणाओं में बताया – जंगल के पशुओं की सुविधा के लिए, गीदड़ मंडली के सुझावों को ध्यान में रखकर हमने अदालत को सचिवालय से जोड़ दिया है, ताकि न्याय की गति बढ़े और व्यर्थ की ढिलाई समाप्त हो. आज से सारे मुकदमों की सुनवाई और फैसले हमारी गुफा में होंगे.

इमर्जेंसी के दौर में जो पशु न्याय की तलाश में शेर की गुफा में घुसा उसका अंतिम फैसला कितनी शीघ्रता से हुआ ,इसे सब जानते हैं.

शरद जोशी ने जैसा लिखा, वैसा जिया. एक बार कवि सम्मेलन में उनसे कहा गया - मत पढ़िए जो पढ़ रहे हैं. उन्होंने छूटते ही कहा-पहले बताते, आता ही नहीं. कह कर सभागार से बाहर चले गए. वैसे ही जैसे - दुनिया से चले गए. वो लिखकर, जो चाहते थे. किसी को पसंद आए न आए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT