Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Zindagani Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Zindagi ka safar  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 गीता दत्त: वो दिलकश आवाज, जिस पर ‘वक्त ने किया हसीं सितम’

गीता दत्त: वो दिलकश आवाज, जिस पर ‘वक्त ने किया हसीं सितम’

गीता दत्त के पास वो आवाज थी, जिसका जादू वक्त के साथ अभी भी बरकरार है.

रंजीब मजूमदार
जिंदगी का सफर
Published:
गीता दत्त के पास वो आवाज थी, जिसका जादू वक्त के साथ अभी भी बरकरार है.
i
गीता दत्त के पास वो आवाज थी, जिसका जादू वक्त के साथ अभी भी बरकरार है.
(फोटो: ट्विटर)

advertisement

“अगर यह संगीत के लिए नहीं होता, तो कोई भी अपनी जिंदगी को भूल सकता था और यादों को मिटाते हुए दोबारा जन्म ले सकता था. अगर यह संगीत के लिए नहीं होता, तो कोई भी ग्वाटेमाला के बाजारों से, तिब्बत की बर्फीली वादियों से और हिंदू मंदिरों की सीढ़ियों से होकर गुजर सकता था. कोई कॉस्ट्यूम बदल सकता था, जायदाद को छोड़ सकता था, बीते वक्त से अपने पास कुछ भी नहीं रखता. लेकिन संगीत कुछ जानी-पहचानी हवा के साथ पीछे चलती है. अब दिल की धड़कनों के एक गुमनाम जंगल में दिल नहीं धड़कता है, अब यह एक मंदिर, एक बाजार, एक मंच की तरह एक सड़क नहीं है, लेकिन अब यह एक मानवीय संकट का दृश्य है, जिसके सभी ब्‍योरों को साफ तौर पर जताया गया है....जैसे कि मानो संगीत नाटक की स्वर लिपि थी और इसकी संगत नहीं थी.” 
-एनाइस निन, द फोर-चेंबर्ड हार्ट  

जब मैं 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' देखकर घर वापस आया, तो मैं एक ही गाना गुनगुना रहा था- जा जा जा बेवफा. एक खूबसूरत सरप्राइज देते हुए निर्देशक आनंद एल राय ने अतीत की भूली हुई धुनों में से एक को हमारे जेहन में ताजा कर दिया. निन के गद्य में संगीत के कथानक की तरह, गीता दत्त के पास वो आवाज थी, जिसका जादू वक्त के साथ अभी भी बरकरार है.

हिंदी फिल्म संगीत के इतिहास में, हम सभी भारत की सामूहिक चेतना पर मंगेशकर बहनों के प्रभाव से वाकिफ हैं. वे अभी भी उस प्रभाव पर कायम हैं. दूसरी ओर, गीता दत्त एक 'टूटता तारा' थीं, जिनकी उम्र भले ही कम रही, लेकिन उस दौरान उन्होंने अपनी विशिष्ट आवाज से संगीत के लालित्य का एक आदर्श स्थापित किया.

भारत की आजादी से पांच साल पहले गीता दत्त भी उन लाखों बंगाली प्रवासियों में से एक थीं, जो पूर्वी बंगाल को छोड़ कहीं और जाकर बस गए. वो मुंबई आईं और दादर के एक अपार्टमेंट में रहने लगीं. दिलचस्प बात यह है कि लता और गीता, दोनों के करियर की शुरुआत लगभग एक जैसी थी.

ये बात जगजाहिर है कि कैसे गुलाम हैदर ने लता के गायन को सुना और उन्हें अपनी छत्र-छाया में लेकर, उनके हुनर को संवारा, जो आगे चलकर संगीत की दुनिया में एक परीकथा जैसी हकीकत बनी.

गीता के साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ. एक बार गीता अपने दादर के फ्लैट की बालकनी में गाना गा रही थीं. हनुमान प्रसाद वहां पास से गुजर रहे थे, उन्होंने उनको गाते हुए सुना. वे गीता के गाने पर इतना मोहित हुए कि उनके 'गॉडफादर' बन गए और उनके करियर को शुरू करने में मदद की.

अपने करियर की शुरुआत में गीता बमुश्किल ही नूरजहां, सुरैया और उस दौर की अन्य गायिकाओं के बनाए मानकों की चुनौती का सामना कर पा रही थीं. लता को रिजेक्ट किए जाने का सामना करना पड़ रहा था और वह अभी तक लाइमलाइट में नहीं आई थीं.

गीता को एसडी बर्मन के साथ जुड़ने का फायदा मिला और 'दो भाई' के हिट गानों से उनके करियर को रफ्तार मिली. गौर करने वाली बात है कि गीता ने उस दौर की दिग्गज गायिकाओं की नाक से आवाज निकालने वाली शैली को नहीं अपनाया. उसकी असल और विशिष्ट आवाज हिट साबित हुई.

1947 से 1949 तक, गीता प्लेबैक सिंगिंग में शिखर पर थीं. फिर लता को भी कामयाबी मिली और उन्होंने उस दौर के गानों के नियमों को बदल दिया. दूसरी ओर, गीता भजनों और उदासी भरे गीतों के लिए मशहूर हो गईं.

नवकेतन फिल्म्स की 'बाजी' उनके करियर में एक मील का पत्थर साबित हुई. एसडी बर्मन ने इस क्राइम थ्रिलर फिल्म में गीता के एक नए पहलू को दुनिया के सामने पेश किया, जहां भजन एक्सपर्ट एक क्लब सिंगर की कामुक आवाज में तब्दील हो गई. आवाज में ये बदलाव गीता दत्त के बहुआयामी हुनर का सबूत है.

गुरुदत्त और गीता दत्त अपनी शादी के दिन (फोटो: ट्विटर /@HiggsBosan)

'बाजी' ही वो फिल्म थी, जिसने गुरुदत्त के साथ उनका परिचय कराया. कुछ ही वक्त बाद दोनों के बीच प्यार पनपा और उन्होंने शादी कर ली.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

जिंदगी और किस्मत जैसे विषयों पर उन्होंने अपने पति के फिल्मों के लिए कुछ बेहतरीन गाने गाए. लेकिन उनकी अपनी शादीशुदा जिंदगी पर भी संकट के बादल मंडराने लगे. जल्द ही शराब की लत ने उन्हें जकड़ लिया. नाकाम शादी का असर उनके करियर पर भी पड़ने लगा. नतीजतन, उस जमाने के संगीत निर्देशक गीता की 'लय' को बरकरार नहीं रख पाए.

जब गुरुदत्त का निधन हुआ, तो वह निजी और आर्थिक तौर पर मुश्किलों में घिरी हुई थीं. उन्होंने अपने डूबते करियर को फिर से जिंदा करने की पूरी कोशिश की, लेकिन तब तक उनकी सेहत ऐसी हालत में पहुंच गई थी, जहां से ठीक होना मुमकिन नहीं था. और फिर 20 जुलाई 1972 को महज 41 साल की उम्र में वो दुनिया से रुखसत हो गईं. 

गीता दत्त को गुजरे 45 साल से ज्यादा का वक्त बीत चुका है. उनकी आवाज में वो खनक थी, जो वैम्प से लेकर संत के किरदार तक फिट बैठती थी. ये हम जान नहीं सकते, सिर्फ अंदाजा लगा सकते हैं कि कैसा होता अगर वो और ज्यादा गीतों के जरिए अपनी दास्तां बताने के लिए हमारे बीच थोड़े और समय तक रहतीं.

उनकी आखिरी फिल्म, बसु भट्टाचार्य की 'अनुभव' में हमें उनकी बेमिसाल प्रतिभा की झलक मिलती है...जिसमें हमारी जिंदगी और इसके सभी ब्‍योरों की मौजूदगी एक ही आवाज में महसूस होती है.

(लेखक एक पत्रकार, स्क्रीन राइटर और कंटेंट डेवलपर हैं. उनका ट्विटर हैंडल है: @RanjibMazumder)

ये भी पढ़ें - आखिर क्यों अपने गाने नहीं सुन सकती हैं लता मंगेशकर?

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT