अनकवरिंग हेट: जांच, ग्राउंड रिपोर्ट और पड़ताल

भारत में हेट क्राइम, भेदभाव और सांप्रदायिक हिंसा की घटनाएं पिछले दशक में बढ़ी हैं. ये मामले सिर्फ मॉब लिंचिंग से जुड़े नहीं हैं, बल्कि लक्षित हिंसा, मनमाने कानून और नफरत के रूप भी दिखाई देते हैं.

󠀠󠀠󠀠

क्विंट हिंदी लगातार ऐसी सांप्रदायिक हिंसा और नफरत से जुड़े अपराधों पर खबरें देने वाला और सांप्रदायिक मुद्दों पर गहन जांच करने वाला प्रमुख समाचार संगठन रहा है. चाहे वह कर्नाटक में हिजाब प्रतिबंध पर हमारी डॉक्यूमेंट्री हो या 2020 की दिल्ली हिंसा. उत्तर प्रदेश के धर्मांतरण विरोधी कानून और गौ-रक्षा के नाम पर की जा रही हिंसा पर हमने गहरी पड़ताल की है.

󠀠󠀠󠀠

लेकिन ऐसी खबरों को आप तक लाने में काफी वक्त, पैसा और मेहनत के साथ-साथ हमारे रिपोर्टर्स के लिए रिस्क भी होता है और यहीं पर आप के समर्थन की जरूरत होती है. क्विंट मेंबर बनकर हमारी मदद करें, ताकि हम ग्राउंड से खबरों की पड़ताल कर निडरता से सवाल पूछते रहें. सच सामने लाते रहें.

हमारी कवरेज

इस प्रोजैक्ट को सपोर्ट करें और मेंबर बनें
4 माह
12 माह
12 माह
पेमेंट का तरीका चुनें
Credit Cards / Debit Cards
Paypal
For international payments