टी20, वनडे और टेस्ट तीनों फॉर्मेट में टॉप पर पहुंचा भारत
भारत ने तीनों फॉर्मेट में नंबर वन रैंकिंग हासिल कर इतिहास रच दिया है. टी20, वनडे और टेस्ट तीनों फॉर्मेट में टॉप पर भारत पहुंच गया है. भारत की टी20, वनडे और टेस्ट में रेटिंग क्रमशः 264, 116 और 118 है.
ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद ICC के ODI रैंकिंग में टॉप पर पहुंचा भारत, दूसरे पर पाकिस्तान
भारत ने मोहाली में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया
भारत ने मोहाली में खेले गए ODI सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हरा दिया है. भारत ने पहले टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को बैटिंग करने का मौका दिया था. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 50 ओवर में 10 विकेट खोकर 276 रन बनाए. इसके जवाब में टीम इंडिया ने 5 विकेट के नुकसान पर 2 गेंद रहते यह लक्ष्य हासिल कर लिया.
विक्रम और प्रज्ञान से संपर्क साधने के प्रयास जारी
केंद्रीय राज्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा "पिछले कई घंटों से ISRO विक्रम लैंडर और प्रज्ञान रोवर के साथ संपर्क स्थापित करने का प्रयास कर रहा है. फिलहाल, उनसे अभी तक कोई संकेत नहीं मिला है...हालांकि, संपर्क स्थापित करने के प्रयास किए जा रहे हैं और ये प्रयास जारी रहेगा."
जो लोकतंत्र के साथ, वो मेरे साथ खड़े: दानिश अली
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से मुलाकात के बाद बीएसपी सांसद दानिश अली ने कहा, ''वह मेरा मनोबल ऊंचा रखने और अपना समर्थन देने के लिए यहां आए थे. मैं अकेला नहीं हूं और जो भी लोग लोकतंत्र के साथ खड़े हैं, वे मेरे साथ खड़े हैं."