ADVERTISEMENTREMOVE AD

डेबिट कार्ड के बाद अब NPCI ला रहा है रुपे क्रेडिट कार्ड

कोच्चि मेट्रो में भी चलेगा एनपीसीआई का रुपे क्रेडिट कार्ड

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) ने क्रेडिट कार्ड कारोबार में कदम रखा है और एक महीने में रुपे क्रेडिट कार्ड की कॉर्मशियल तौर पर शुरुआत करेगा.

एनपीसीआई के चेयरमैन एम बालचंद्रन ने मीडिया से बात करते हुए कहा, एक महीने में संभव है हम रुपे क्रेडिट कार्ड का कॉर्मशियल तौर पर शुरुआत करें. फिलहाल एनपीसीआई रुपे डेबिट कार्ड की पेशकश कर रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

NPCI ने दस बैंकों के साथ की है साझेदारी

एनपीसीआई ने पायलट आधार पर रुपे क्रेडिट कार्ड के लिये सार्वजनिक क्षेत्र के 10 बैंकों के साथ गठजोड़ किया है. एनपीसीआई ने अप्रैल 2012 में रुपे डेबिट कार्ड पेश किया था.

बालचंद्रन ने कहा, हम रुपे कार्ड का क्रेडिट कार्ड संस्करण पेश करने के लिये पूरी तरह तैयार हैं. उन्होंने कहा कि हम टैप एंड गो कार्ड पेश करेंगे, जिसका उपयोग कोच्चि मेट्रो में भी हो सकेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 जून को कोच्चि मेट्रो प्रोजेक्ट की शुरुआत करेंगे.

चेयरमैन बालचंद्रन ने कहा, हम बेंगलुरु मेट्रोपोलिटन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन के लिये भी उसी प्रकार का कार्ड उसी दिन जारी करेंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×