Budget Stock Picks: यूनियन बजट 2022 से पहले भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) में काफी उठापटक देखने को मिल रही है. फेड के ब्याज दर में बढ़ोतरी करने वाले फैसले और विदेशी संस्थागत निवेशकों द्वारा मार्केट में हो रही लगातार बिकवाली से बाजार पर दबाव दिख रहा है. बजट अब काफी नजदीक है. ऐसे में बाजार में उतार चढ़ाव जारी रहने की उम्मीद है. ऐसे में निवेशकों के लिए बहुत जरुरी है कि वो निवेश के नजिरए से सही स्टॉक्स को चुनें.
आइए देखते हैं बजट के मौके पर कौन-कौन से शेयर्स करा सकते हैं आपकी कमाई-
आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने बजट के लिए 10 स्टॉक्स के नाम सुझाए हैं.
लार्सन एंड टुर्बो (L&T)
शेयर की वर्तमान कीमत- ₹1898
टारगेट प्राइस- ₹2,168
हो सकने वाला फायदा- 14.2%
एक्सिस बैंक (Axis Bank)
शेयर की वर्तमान कीमत- ₹764
टारगेट प्राइस- ₹870
हो सकने वाला फायदा- 13.8%
टाटा मोटर्स (Tata Motors)
शेयर की वर्तमान कीमत- ₹497
टारगेट प्राइस- ₹555
हो सकने वाला फायदा- 11.6%
यूनाइटेड स्पिरिट्स (United Spirits)
शेयर की वर्तमान कीमत- ₹855
टारगेट प्राइस- ₹970
हो सकने वाला फायदा- 13.5%
बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda)
शेयर की वर्तमान कीमत- ₹103.15
टारगेट प्राइस- ₹116
हो सकने वाला फायदा- 12.5%
कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया
शेयर की वर्तमान कीमत- ₹637
टारगेट प्राइस- ₹698
हो सकने वाला फायदा- 9.5%
केपीआर मिल्स (KPR Mills)
शेयर की वर्तमान कीमत- ₹663
टारगेट प्राइस- ₹765
हो सकने वाला फायदा- 15.4%
नेशनल एल्युमीनियम (NALCO)
शेयर की वर्तमान कीमत- ₹108.75
टारगेट प्राइस- ₹125
हो सकने वाला फायदा- 15%
भारत डायनामिक्स (Bharat Dynamics)
शेयर की वर्तमान कीमत- ₹482
टारगेट प्राइस- ₹548
हो सकने वाला फायदा- 13.7%
केएनआर कंस्ट्रक्शन (KNR Construction)
शेयर की वर्तमान कीमत- ₹301
टारगेट प्राइस- ₹358
हो सकने वाला फायदा- 19%
एक्सिस सिक्योरिटीज का मानना है कि आने वाले बजट से मारुती सुजुकी, मिंडा कॉर्पो, पॉलिकैब इंडिया, Canfin होम्स, SBI लाइफ, KNR कंस्ट्रक्शन्स, HG इंफ्रा, वेलस्पन इंडिया, और डालमिया भारत के शेयर को फायदा हो सकता है. वहीं, ITC, Godfrey फिलिप्स और VST इंडस्ट्रीज के शेयरों पर नकारात्मक प्रभाव पर सकता है.
ब्रोकरेज हॉउस एंजेल वन ने बजट के लिए सोना BLW, कल्पतारु पावर, Carborundum यूनिवर्सल, JK लक्ष्मी, Stove Kraft, बजाज इलेक्ट्रिकल्स और ओबेरॉय रियल्टी स्टॉक्स को चुना.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)