भारत में बैंकों की छुट्टियां राज्यों के हिसाब से अलग-अलग दिन पड़ती हैं. इस वजह से हमें पता नहीं चलता कि बैंक खुला है या नहीं. कई बार ऐसा हो जाता है कि हम काम के लिए बैंक गए और वहां पहुंचकर पता चला कि आज बैंक की छुट्टी है. ऐसे में समय भी बर्बाद होता है और पैसा भी. इसलिए हम आपकी इस परेशानी का समाधान लाए हैं. आज हम आपको बता रहे हैं, जुलाई में किस राज्य में किस दिन बैंक का अवकाश रहेगा.
ADVERTISEMENTREMOVE AD
Bank Holiday List: जुलाई में इस दिन बंद होंगे बैंक
- 4 जुलाई (गुरुवार)- इस दिन ओडिशा राज्य के बैंक बंद रहेंगे. 4 जुलाई को वहां रथ यात्रा पर्व मनाया जाएगा. ये वहां के मुख्य त्योहारों में से एक है.
- 5 जुलाई (शुक्रवार)- गुरु हरगोबिंद जी की जयंती पर जम्मू-कश्मीर के बैंकों का अवकाश रहेगा.
- 6 जुलाई (शनिवार)- MHIP डे मिजोरम में मुख्य रूप से मनाया जाता है. इस दिन मिजोरम में छुट्टी रहती है.
- 7 जुलाई (रविवार)- इस दिन त्रिपुरा राज्य में बैंक बंद रहेंगे. वहां केर पूजा मनाई जाती है जिसमें त्रिपुरा के लोगों की खुशहाली के लिए वास्तु देवता की पूजा की जाती है.
- 13 जुलाई (शनिवार)- जम्मू-कश्मीर में 13 जुलाई शहीदी दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस दिन सिर्फ जम्मू-कश्मीर के बैंक बंद रहेंगे.
- 31 जुलाई (बुधवार)- हरियाणा और पंजाब में इस दिन उधम सिंह का शहीदी दिवस मनाया जाता है. इसके अलावा केरल में Karkkadaka Vavu पर बैंक बंद होंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)