ADVERTISEMENTREMOVE AD

Stock Market Crash: सेंसेक्स 1545, निफ्टी 468 अंक टूटा, बड़ी गिरावट के 5 कारण

Stock Market Crash: सेंसेक्स के सभी 30 शेयर्स गिरावट के साथ बंद हुए.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

Stock Market Crash: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी रहा. बाजार में चारों तरफ भारी बिकवाली हुई. मार्केट आज लगातार पांचवे दिन गिरा. 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख सूचकांक BSE सेंसेक्स (Sensex) 2.62% यानी 1,545 अंको की कमजोरी के साथ 57,491 पर बंद हुआ. नवंबर के बाद सेंसेक्स में यह एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट है. उधर NSE का निफ्टी 50 (Nifty) 2.66% या 468 पॉइंट्स गिरकर 17,149 पर आ गया.

निफ्टी स्मालकैप 100 इंडेक्स 4.78% और निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 3.86% गिरा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सेंसेक्स के 30 में से 30 शेयर लाल निशान में बंद-

सेंसेक्स के सभी 30 शेयर्स गिरावट के साथ बंद हुए. टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, विप्रो और टेक महिंद्रा के शेयर्स 5% से ज्यादा टूटे. वहीं, निफ्टी के 50 शेयरों में केवल 2 शेयरों में तेजी रही. सिप्ला 2.86% और ONGC 0.82% उछला.

बीएसई पर 241 स्टॉक्स ने अपर सर्किट और 944 शेयरों ने लोअर सर्किट हिट किया. एक दिन में कोई भी शेयर अपने लोअर सर्किट से ज्यादा नहीं गिर सकता है.

0

गिरावट की वजह क्या?

1. विदेशी बाजारों में कमजोरी-

विदेशी बाजारों में तेज गिरावट देखी जा रही है. आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को अमेरिका के शेयर बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई. अमेरिका का Nasdaq कम्पोजिट 2.72% गिरकर बंद हुआ था. ज्यादातर एशियाई बाजारों का भी यही हाल है.

2. ब्याज दरों में बढ़ोतरी की उम्मीद-

अमेरिका के सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व बैंक की मीटिंग कल 25 जनवरी को शुरू हो रही है और 26 जनवरी तक चलेगी. उम्मीद की जा रही है इस मीटिंग में फेड ब्याज दरों में बढ़ोतरी का फैसला ले सकता है. इसके कारण दुनिया भर के बाजारों में बिकवाली का दबाब दिख रहा है.

3. टेक स्टॉक्स में बड़ी गिरावट-

हाल में लिस्ट हुए स्टार्टअप कंपनियों के शेयर्स की जबरदस्त पिटाई हो रही है. इससे निवेशकों का सेंटीमेंट बिगड़ा है. पेटीएम, नायका, पॉलिसीबाजार और जोमैटो के शेयर लिस्टिंग प्राइस से अब 10% से 50% नीचे ट्रेड कर रहे हैं. अमेरीका के टेक स्टॉक्स में भी भारी बिकवाली देखी जा रही है.

4. विदेशी निवेशक बाजार में कर रहे भारी बिकवाली-

फॉरेन इंस्टिटिशनल निवेशक (FIIs) भारतीय शेयर बाजार से लगातार पैसा निकाल रहे हैं, जिसकी वजह से मार्केट पर दबाब बन रहा है. शुक्रवार को FIIs ने मार्केट में 3,148.58 करोड़ रूपये के शेयर्स बेचे.

5. कोविड-

भारत में कोविड की तीसरी लहर चल रही है. देश में रिकॉर्ड नए मामले सामने आ रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से देश में प्रति दिन 3 लाख से ज्यादा कोविड के मामले दर्ज हो रहे हैं. इससे शॉर्ट टर्म में इकोनॉमिक एक्टिविटी पर नकारात्मक प्रभाव पर सकता है.

सभी सेक्टर में गिरावट-

सोमवार को सभी सेक्टर में कमजोरी दर्ज की गई. मेटल और रियल्टी शेयरों में सबसे ज्यादा सेलिंग प्रेशर देखा गया. मेटल और रियल्टी इंडेक्स 5% से ज्यादा गिरे. बैंक, FMCG, फार्मा, IT, ऑटो, मीडिया इंडेक्स में भी गिरावट रही.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×