ADVERTISEMENTREMOVE AD

नवंबर में बैंकों की छुट्टी की पूरी लिस्ट, हर राज्य का ब्योरा

त्योहार के बीच बैंक का जरूरी काम निपटना है तो पहले जान लीजिए बैंक हॉलिडे की ये लिस्ट.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

नवंबर के महीने में इस बार दिवाली, छठ पूजा जैसे कई बड़े त्योहार हैं. धनतेरस से त्योहारों की तो सीरीज शुरू हो गई है. ऐसे में आपको कामकाजी दिनों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है, क्योंकि बैंक भी कई दिनों तक बंद रहेंगे और अगर आपको कुछ जरूरी कामों को निपटाना है तो हॉलीडे की लिस्ट जानना बेहद जरूरी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शुक्रवार के बाद से कब, किस अवसर पर और किन राज्यों में बैंक बंद रहेंगे इसका पूरा ब्योरा.

14 नवंबर 2020

अवसर - दिवाली अमावस्या (लक्ष्मी पूजन) / काली पूजा

राज्य - अहमदाबाद, कानपुर, कोच्ची, कोलकाता, गुवाहाटी, चंडीगढ़, चेन्नई, जम्मू, जयपुर, तिरुवनंतपुरम, देहरादून, नई दिल्ली, नागपुर, पटना, पणजी, बेलापुर, भोपाल, मुंबई, रांची, रायपुर, लखनऊ ,श्रीनगर, शिमला, शिलॉन्ग और हैदराबाद

16 नवंबर 2020

अवसर - दिवाली (बालीप्रतिपदा) / लक्ष्मी पूजा / भाई दूज/ चित्रगुप्त जयंती / विक्रम संवत नव वर्ष दिवस

राज्य - अहमदाबाद, कानपुर, गैंगटॉक, नागपुर, बंगलूरू, बेलापुर, मुंबई और लखनऊ

17 नवंबर 2020

अवसर - लक्ष्मी पूजा / दिवाली / निंगोल चक्कौबा

राज्य - इम्फाल और गैंगटॉक

18 नवंबर 2020

अवसर - लक्ष्मी पूजा / दिवाली

राज्य - गैंगटॉक

20 नवंबर 2020

अवसर - छठ पूजा

राज्य - पटना और रांची

21 नवंबर 2020

अवसर - छठ पूजा

राज्य - पटना

23 नवंबर 2020

अवसर - सेंग कुत्सनम

राज्य - शिलांग

30 नवंबर 2020

अवसर - गुरु नानक जयंती / कार्तिक पूर्णिमा / रहासा पूर्णिमा

राज्य - आईजॉल, कानपुर, कोलकाता, चंडीगढ़, जम्मू, जयपुर, देहरादून, नई दिल्ली, नागपुर, पटना, बेलापुर, भुवनेश्वर, भोपाल, मुंबई, रांची, रायपुर, लखनऊ, श्रीनगर, शिमला और हैदराबाद

इन सभी छुट्टियों के अलावा अतिरिक्त छुट्टियां भी हैं दरअसल 15 नवंबर, 22 नवंबर और 29 नवंबर को रविवार है, इसलिए सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे. साथ ही 14 नवंबर को महीने का दूसरा शनिवार है और 28 नवंबर को चौथा शनिवार, इसलिए इन दोनों दिनों भी सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे. ऐसे में इस महीने बैंक की काफी छुट्टियां हैं इसलिए अगर आपको बैंक का कोई भी जरूरी काम करना है तो ये जानकारी आपके पास जरूर होनी चाहिए.

नोट: इसके अलावा आपको अन्य जानकारी आपको भारतीय रिजर्व बैंक ( आरबीआई ) की वेबसाइट पर मिल जाएगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें