Alert for SBI customers: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) अपने खाता धारकों को बेहतर सुविधा देने के लिए लगातार अपने सिस्टम को अपग्रेड करता रहता है, ऐसे हीं एक अपग्रेड से पहले एसबीआई ने अपने ग्राहकों के लिए अलर्ट जारी किया है. बैंक ने बताया कि 17 जून, 2021 को बैंक की यें सर्विस काम नहीं करेगी.
बैंक ने ट्वीट करके ग्राहकों को इस बारे में जानकारी दी है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने ट्वीट में लिखा कि 17 जून, 2021 को 00.30 बजे से 02.30 बजे तक मेंटेनेंस का काम करेगा. मेंटेनेंस एक्टिविटी के चलते ग्राहक दो घंटे के लिए इंटरनेट बैंकिंग, योनो ऐप (YONO App), योनो लाइट (YONO Lite) और यूपीआई (UPI) का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. इस असुविधा के लिए खेद है और आपसे अनुरोध है कि आप हमारे साथ रहें.
बता दें एसबीआई का देश में 22 हजार से ज्यादा ब्रांच और 58 हजार से अधिक एटीएम/सीडीएम का नेटवर्क है. 31 दिसंबर, 2020 तक बैंक के 8.5 करोड़ ग्राहक इंटरनेट बैंकिंग और 1.9 करोड़ ग्राहक मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं.
दिसंबर के अंत में बैंक के यूपीआई उपयोगकर्ताओं की संख्या 135 मिलियन थी. फिलहाल बैंक के पास डिजिटल लेंडिंग प्लेटफॉर्म YONO के 35 मिलियन रजिस्ट्रड उपयोगकर्ता हैं. एसबीआई YONO ऐप के माध्यम से ग्राहक वित्तीय सेवाओं के साथ-साथ फ्लाइट, ट्रेन, बस और टैक्सी बुकिंग, ऑनलाइन शॉपिंग या मेडिकल बिल का पेमेंट करने की सुविधा मिलती है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)