ADVERTISEMENTREMOVE AD

SBI ने बैंक शाखा खुलने व बंद होने का समय बदला, जानें नया शेड्यूल

SBI new timing: SBI की ब्रांच अब सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक ही खुलेंगी.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

SBI New Timing: भारतीय स्टेट बैंक ने अपने ग्राहकों और बैंक कर्मचारियों को कोरोना से सुरक्षित रखने के लिए बड़ा फैसला किया है. इसी कड़ी में बैंक ने अब ब्रांच खुलने और बंद होने के समय में भी बदलाव किया है. साथ ही बैंक अब चुनिंदा काम ही करेगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि बहुत जरूरी हो तभी ब्रांच जाएं. साथ ही ग्राहक 31 मई तक सुबह 10 बजे से दोपहर के 1 बजे के बीच ही बैंक शाखा पहुंचे. क्योंकि 2 बजे बैंक बंद हो जाएंगे.

Bank opening hours: बैंक खुलने का नया समय

SBI की ब्रांच अब सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक ही खुलेंगी. साथी ही नए नोटिफिकेशन में साफ तौर से कहा गया है बैंक के प्रशासनिक कार्यालय 50 फीसदी स्टाफ सदस्यों के साथ पहले की तरह पूरे बैंकिंग कार्य अवधि में कार्य करेंगे.

बैंक शाखा में जाने वाले ग्राहकों की बिना मास्क के एंट्री नहीं होगी. यही नहीं, अब एसबीआई की ओर से जारी Twitter पर दी गई जानकारी के मुताबिक बैंक में अब सिर्फ 4 काम ही होंगे.

1. चेक से जुड़े काम

2. कैश (नगदी) जमा करना और निकालना

3. गवर्नमेंट चालान

4. डिमांड ड्राफ्ट (DD), आरटीजीएस (RTGS)व एनईएफटी (एनईएफटी) से जुड़े काम

ADVERTISEMENTREMOVE AD

SBI फोन बैंकिंग सुविधा

कोरोना काल में जितना कम हो उतना बैंक ना जाए. इसके लिए SBI फोन बैंकिंग की सुविधा का लाभ उठा सकते है. इसके लिए पहले रजिस्ट्रेशन कराना होता है. इसके बाद आपको पासवर्ड बनाने बनाना पड़ेगा. फिर ग्राहक सपर्क केंद्र के माध्यम से फोन पर सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं.

आप अपने एकाउंट से संबंधित सभी सूचनाएं यहां प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा बैलेंस व लेनदेन का पूरा ब्यौरा आप यहां से ले सकते है. साथ ही डाक या ई मेल से पिछले छह महीने का बैंक स्टेटमेंट भी मंगा सकते है. चेकबुक आप घर बैठे मंगा सकते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×