Stock Market News Today: वीकली एक्सपायरी वाले दिन गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन तेज गिरावट दर्ज की गई. बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 1% से ज्यादा टूटे. ब्लुचिप स्टॉक्स पर आधारित BSE सेंसेक्स 634 अंक टूटकर 59,464 पर बंद हुआ. इसी तरह NSE का 50 शेयरों वाला निफ्टी 50 (Nifty) 181 प्वांइट कमजोर होकर 17,757 पर आ गया.
बेंचमार्क इंडेक्स की तुलना में ब्रॉडर मार्केट में कम गिरावट रही. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.16% और निफ्टी स्मालकैप 100 इंडेक्स 0.05% गिरा.
निफ्टी के इन शेयरों में तेजी-
निफ्टी 50 पैक में 35 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. वहीं 15 शेयरों में तेजी रही. निफ्टी के शेयरों में सबसे ज्यादा फायदे में पावरग्रिड का शेयर रहा. पावरग्रिड का स्टॉक 4.81% उछलकर ₹214.5 पर बंद हुआ. इसके अलावा भारती एयरटेल, ग्रासिम, JSW स्टील और टाटा कंज्यूमर के शेयरों में प्रमुख रूप से तेजी रही.
निफ्टी के इन शेयरों में कमजोरी-
बजाज फिनसर्व के नतीजे मार्केट की उम्मीदों के अनुसार नहीं रहे. इसके कारण आज एनएसई पर बजाज फिनसर्व का शेयर 4.58% गिरकर ₹17,250 पर बंद हुआ. बजाज ऑटो का शेयर (3.7%), डिवीस लैब्स (2.93%), इंफोसिस (2.24%) और TCS का शेयर 2.08% टूटा.
बाजार में गिरावट के 4 बड़े कारण-
1. बॉन्ड यील्ड में बढ़ोतरी-
अमेरिकी फेडरल रिजर्व बढ़ती महंगाई को कंट्रोल करने के लिए ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर सकता है. इसके चलते बॉन्ड यील्ड में बढ़ोतरी हुई है. बॉन्ड यील्ड में बढ़ोतरी होने के कारण कई निवेशक सेफ इन्वेस्टमेंट की तरफ अपना रुख कर रहे हैं.
2. विदेशी निवेशकों द्वारा बिकवाली-
विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) द्वारा भारतीय बाजार में लगातार भारी बिकवाली की जा रही है. कल बुधवार को FIIs ने मार्केट में के शेयर्स बेचे.
3. ओमिक्रॉन-
मेट्रो सिटीज मुंबई और दिल्ली में भले ही कोरोना के मामले घट रहे हैं लेकिन पूरे देशभर में कोविड के मामलों में तेजी देखने को मिल रही है. पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना के 3 लाख से ज्यादा मामले दर्ज किए गए.
4. क्वार्टरली रिजल्ट्स-
कंपनियों द्वारा दिसंबर तिमाही नतीजों जारी करने का मौसम शुरू हो चुका है. लेकिन अभी तक आए ज्यादातर कंपनियों के नतीजे से मार्केट खुश नहीं दिखा.
किस सेक्टर ने कैसा किया परफॉर्म?
गुरुवार को केवल रियल्टी और मेटल इंडेक्स मजबूती के साथ बंद हुए. IT, फार्मा और FMCG इंडेक्स 1% से ज्यादा टूटे. बैंक, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विस और मीडिया इंडेक्स में भी 0.84% तक की कमजोरी रही.
बीते दिन भी गिरा था बाजार-
कल बुधवार को सेंसेक्स 656 अंक गिरकर 60,098 पर और NSE निफ्टी 174 अंको की गिरावट के साथ 17,938 पर बंद हुआ था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)