ADVERTISEMENTREMOVE AD

Stock Market: लगातार चौथे दिन बाजार धड़ाम, सेंसेक्स 427 प्वाइंट्स गिरा

Stock Market News: निफ्टी मिडकैप 100 और निफ्टी स्मालकैप 100 इंडेक्स 2% से ज्यादा गिरे.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Stock Market News Today: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में गिरावट बरकरार रही. बाजार में हर तरफ बिकवाली देखी गई. 30 शेयरों पर आधारित बेंचमार्क इंडेक्स BSE सेंसेक्स (Sensex) अपने पिछले बंद से 0.72% यानी 427 अंक नीचे 59,037 पर क्लोज हुआ. उधर NSE निफ्टी 50 (Nifty) 0.79% या करीब 140 अंक गिरकर 17,617 पर आ गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ब्रॉडर मार्केट में भी भारी बिकवाली देखी गई. निफ्टी मिडकैप 100 और निफ्टी स्मालकैप 100 इंडेक्स 2% से ज्यादा गिरे.

निफ्टी के इन शेयरों में तेजी-

निफ्टी के 50 शेयरों में 35 शेयर्स में कमजोरी और 15 शेयर्स में तेजी रही. Nifty के शेयरों में सबसे ज्यादा फायदे में बजाज ऑटो का शेयर रहा. बजाज ऑटो का स्टॉक 3.67% चढ़कर ₹3,430 पर बंद हुआ. हिंदुस्तान यूनिलीवर, मारुती, हीरो मोटोकॉर्प और HDFC बैंक के शेयर टॉप गैनर्स रहे.

निफ्टी के इन शेयरों में कमजोरी-

बजाज फिनसर्व के शेयर की आज सबसे सबसे ज्यादा पिटाई हुई. बजाज फिनसर्व का स्टॉक 5.09% गिरकर ₹16,379.95 पर क्लोज हुआ. टेक महिंद्रा, श्री सीमेंट, कोल इंडिया और डिवीस लैब्स के शेयरों में भी 4.61% तक की कमजोरी रही.

क्यों गिर रहा है बाजार?

बढ़ती ग्लोबल महंगाई मार्केट के लिए सबसे बड़ी चिंता है. ऑइल का प्राइस अपने कई सालों के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है और उम्मीद है आने वाले दिनों में ऑइल के प्राइस में और तेजी देखने को मिलेगी. इसका सीधा असर कच्चे माल के कीमत पर परेगा. फेड द्वारा इंटरेस्ट रेट में की जा सकने वाली बढ़ोतरी के कारण बॉन्ड यिल्ड में भी बढ़ोतरी हुई है. इसके कारण निवेशक सेफ एसेट के तरफ अपना रुख कर रहे हैं. फॉरेन पोर्टफोलियो निवेशक (FPIs) द्वारा भारतीय शेयर बाजार में लगातार की जा रही भारी बिकवाली से बाजार पर दबाब बन रहा है.

विदेशी मार्केट में भी गिरावट है. कल अमेरिका के शेयर बाजारों में भी बड़ी गिरावट दर्ज की गई. ज्यादातर एशियाई बाजारों में भी कमजोरी देखने को मिली. कमजोर ग्लोबल सेंटीमेंट का असर घरेलू बाजार पर भी परा.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

किस सेक्टर ने कैसा किया परफॉर्म?

शुक्रवार को FMCG छोड़ सभी सेक्टर आधारित इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए. PSU बैंक और मीडिया इंडेक्स 3% से ज्यादा टूटे. IT, फार्मा, मेटल और रियल्टी इंडेक्स में भी 1% से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई. बैंक, फाइनेंशियल सर्विस और ऑटो इंडेक्स भी लाल निशान में बंद हुए. वहीं, FMCG इंडेक्स 0.36% चढ़ा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×