ADVERTISEMENTREMOVE AD

Stock Market: बजट के अगले दिन भी चढ़ा बाजार, सेंसेक्स 695 अंक बढ़कर 59,558 पर बंद

Stock Market News: बीएसई पर इंडसइंड बैंक और बजाज फिनसर्व के शेयर 5% से ज्यादा उछले.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Stock Market News Today: आम बजट के अगले दिन बुधवार को शेयर बाजार में शानदार तेजी रही, आज बाजार लगातार तीसरे दिन चढ़ा. भारतीय बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 1% से ज्यादा उछले. 30 शेयरों पर आधारित BSE सेंसेक्स (Sensex) 695 अंकों की मजबूती के साथ 59,558 पर बंद हुआ. वहीं, NSE निफ्टी 50 (Nifty) 203 पॉइंट्स उछलकर 17,780 पर आ गया. बाजार में चौतरफा खरीदारी हुई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ये शेयर्स चढ़े-

बीएसई सेंसेक्स के 30 शेयरों में 21 शेयर्स मजबूती के साथ बंद हुए. बीएसई पर इंडसइंड बैंक और बजाज फिनसर्व के शेयर 5% से ज्यादा उछले. एचसीएल टेक और बजाज फाइनेंस के शेयरों में 3% से अधिक की तेजी दर्ज की गई.

निफ्टी के 50 शेयर्स में से 40 शेयर हरे निशान में बंद हुए. निफ्टी पर बजाज फिनसर्व, इंडसइंड बैंक, एचसीएल टेक, बजाज फाइनेंस और HDFC लाइफ के शेयर टॉप गैनर्स रहे.

ये शेयर्स गिरे-

टेक महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, ब्रिटानिया, श्री सीमेंट और नेस्ले इंडिया के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए.

क्यों चढ़ा बाजार?

सुबह शेयर बाजार मजबूती के साथ खुला था. सेंसेक्स 431 अंक ऊपर 59,293 पर ओपन हुआ था. सुबह से ही बाजार में बुल्स की पकड़ देखने को मिली. कल आए बजट का उत्साह मार्केट में आज भी जारी रहा. विदेशी बाजारों से आए तेजी के रुझान का कारण भी घरेलू बाजार चढ़ा.

वोलाटिलिटी इंडेक्स (VIX) 6.66% गिरकर 18.65 पर आ गया.

किस सेक्टर ने कैसा किया परफॉर्म?

बुधवार को एनएसई पर सभी सेक्टर में तेजी दर्ज की गई. बैंक और फाइनेंशियल सर्विस के शेयरों में सबसे ज्यादा उछाल रही. निफ्टी बैंक इंडेक्स 2.14% और फाइनेंशियल सर्विस इंडेक्स 1.93% चढ़ा. IT, फार्मा, FMCG, मेटल और रियल्टी इंडेक्स में भी 1% से ज्यादा की तेजी रही.

कल भी उछला था बाजार-

बजट वाले दिन 1 फरवरी को शेयर बाजार में भारी तेजी दर्ज की गई थी. BSE सेंसेक्स 848 अंको की मजबूती के साथ 58,862 पर और निफ्टी 237 पॉइंट्स बढ़कर 17,577 पर बंद हुआ था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×