Stock Market News Today: लगातार तीन दिन की तेजी के बाद आज वीकली एक्सपायरी वाले दिन गुरुवार को शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई. भारतीय बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 1% से अधिक टूटे. BSE सेंसेक्स (Sensex) 770 अंकों की कमजोरी के साथ 58,788 पर बंद हुआ. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों वाला निफ्टी 50 (Nifty) करीब 220 पॉइंट्स गिरकर 17,560 पर क्लोज हुआ.
ये शेयर्स चढ़े-
निफ्टी के 50 शेयरों में से 44 शेयर्स में कमजोरी और 5 शेयर में मजबूती दर्ज की गई. हीरो मोटोकॉर्प और बजाज ऑटो के शेयर 2% से ज्यादा चढ़े. इनके अलावा डिवीस लैब्स, मारुती और ITC के शेयर हरे निशान में बंद हुए.
बीएसई सेंसेक्स के 30 शेयरों में से केवल 5 शेयर्स मजबूती के साथ बंद हुए. सेंसेक्स पर ITC, मारुती, टाइटन, SBI और एशियन पेंट्स के शेयरों में तेजी रही.
ये शेयर्स गिरे-
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर HDFC, ONGC, SBI लाइफ, ग्रासिम और इंफोसिस के शेयरों में 2.84% से 3.5% तक की गिरावट रही.
क्यों गिरा बाजार?
सुबह सेंसेक्स 30 अंक नीचे 59,528 पर ओपन हुआ था. कारोबारी सत्र के पहले ही बाजार पर दबाब देखने को मिला. दिन होते होते मार्केट में गिरावट और गेहराती गई. विदेशी बाजारों में रही बेयर्स की पकड़ का असर घरेलू बाजार पर भी पड़ा. आईटी, रियल्टी समेत ज्यादातर सेक्टर के स्टॉक्स में रही सेलिंग प्रेशर से बाजार पर दबाब बना.
बाजार में डर को मापने वाला वोलाटिलिटी इंडेक्स (VIX) 2.73% चढ़कर 19.16 पर आ गया.
किस सेक्टर ने कैसा किया परफॉर्म?
गुरुवार को ऑटो छोड़ सभी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए. IT इंडेक्स सबसे ज्यादा करीब 2% गिरा. रियल्टी, फाइनेंशियल सर्विस, बैंक, FMCG, फार्मा, और मेटल इंडेक्स में भी 0.19% से 1.74% तक की कमजोरी रही. वहीं, ऑटो इंडेक्स 0.44% ऊपर बंद हुआ.
बीते दिन बुधवार को सेंसेक्स 695 अंकों की तेजी के साथ 59,558 और निफ्टी 203 अंक ऊपर 17,780 पर बंद हुआ था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)