ADVERTISEMENTREMOVE AD

Stock Market: सेंसेक्स 143 अंक गिरकर 58,644 पर बंद, निफ्टी 17,500 के ऊपर बरकरार

Share Market News: निफ्टी के 50 शेयरों में से 16 शेयर्स में मजबूती और 34 शेयर में गिरावट दर्ज की गई.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Stock Market News Today: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर में कमजोरी रही. बाजार बंद होते समय बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी करीब 0.25% नीचे रहे. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 143 अंकों की गिरावट के साथ 58,644 पर बंद हुआ. इसी तरह, NSE निफ्टी 50 (Nifty) करीब 44 पॉइंट्स कमजोर होकर 17,516 पर आ गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ब्रोडर मार्केट में भी बिकवाली का दबाब रहा. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.76% और निफ्टी स्मालकैप 100 इंडेक्स 0.92% गिरा.

लाल और हरे निशान के बीच झूलता रहा बाजार-

सुबह सेंसेक्स 130 अंक ऊपर 58,918 पर खुला था. सुबह से ही बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला. आज सेंसेक्स पूरे कारोबारी सत्र लाल और हरे निशान के बीच झूलता रहा. सेंसेक्स ने 58,943 स्तर का इंट्रा-डे हाई और 58,446 स्तर का इंट्रा-डे लो बनाया.

इन शेयरों में रही तेजी-

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 11 शेयर्स चढ़े. सेंसेक्स पर सबसे ज्यादा तेजी सनफार्मा, एशियन पेंट्स, टाटा स्टील, अल्ट्राटेक सीमेंट और L&T के शेयरों में रही.

निफ्टी के 50 शेयरों में से 16 शेयर्स में मजबूती और 34 शेयर में गिरावट दर्ज की गई. निफ्टी पैक में हिंडालको, ONGC, सनफार्मा, एशियन पेंट्स और डिवीस लैब्स के शेयर टॉप गैनर्स रहे.

ये शेयर्स गिरे-

हीरो मोटोकॉर्प, SBI, महिंद्रा एंड महिंद्रा, NTPC और आयशर मोटर्स के शेयर्स 1.57% से 2.25% तक गिरे. बाजार में डर को मापने वाला वोलाटिलिटी इंडेक्स (VIX) 1.41% कमजोर होकर 18.89 पर आ गया है.

किस सेक्टर ने कैसा किया परफॉर्म?

शुक्रवार को ज्यादातर सेक्टर आधारित इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए. रियल्टी इंडेक्स में सबसे ज्यादा 2.76% की गिरावट रही. ऑटो, फार्मा, मीडिया, बैंक और फाइनेंशियल सर्विस इंडेक्स भी नीचे बंद हुए. वहीं, मेटल शेयरों में रही अच्छी तेजी के बदौलत निफ्टी मेटल इंडेक्स 1.11% उछला. IT और FMCG इंडेक्स में मामूली तेजी दर्ज की गई.

कल गुरुवार को BSE सेंसेक्स 770 अंको की कमजोरी के साथ 58,788 पर और NSE निफ्टी करीब 220 पॉइंट्स गिरकर 17,560 पर बंद हुआ था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×