ADVERTISEMENTREMOVE AD

Stock Market: बाजार में लगातार दूसरे दिन बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 656 अंक लुढ़का

इंफोसिस, श्री सीमेंट, एशियन पेंट्स, अदानी पोर्ट्स और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर 2% से ज्यादा टूटे.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Stock Market News Update Today: बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन बड़ी गिरावट दर्ज की गई. 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख सूचकांक BSE सेंसेक्स (Sensex) 1% से ज्यादा टूटा. सेंसेक्स 656 अंक गिरकर 60,098 पर बंद हुआ. उधर NSE निफ्टी 50 (Nifty)0.96% या 174 अंको की गिरावट के साथ 17,938 पर आ गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.06% टूटा. वहीं, निफ्टी स्मालकैप 100 इंडेक्स फ्लैट बंद हुआ.

निफ्टी के इन शेयरों में तेजी-

निफ्टी 50 पैक में 35 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. वहीं 15 शेयर चढ़े. 3.45% की तेजी के साथ सबसे ज्यादा फायदे में ONGC का शेयर रहा. टाटा मोटर्स, UPL, कोल इंडिया और मारुती के शेयर्स 1% से ज्यादा उछले.

निफ्टी के इन शेयरों में कमजोरी-

इंफोसिस, श्री सीमेंट, एशियन पेंट्स, अदानी पोर्ट्स और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर 2% से ज्यादा टूटे.

क्यों गिरा बाजार?

सेंसेक्स आज 91 अंक ऊपर 60,845 पर खुला था. विदेशी बाजारों में रही गिरावट का असर भारतीय बाजार पर भी परा. बाजार में भारी बिकवाली देखी गई. सेंसेक्स दिन के कारोबार के दौरान 59,949 के स्तर तक गिर गया था.

बढ़ती ग्लोबल महंगाई बाजार के लिए बड़ी समस्या खरी सकता है. ऑइल का प्राइस अपने 10 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है, इसका सीधा असर कच्चे माल के कीमत पर परेगा. जिसके चलते कंपनी को या तो अपने प्रोडक्ट के प्राइस में बढ़ोतरी करनी होगी नहीं तो सीधा असर कंपनी के प्रॉफिट पर परेगा. अमेरिका का बॉन्ड यिल्ड भी अपने दो साल के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है. इस सभी के कारण दुनियाभर के बाजारों में गिरावट देखने को मिल रही है.

वोलाटिलिटी इंडेक्स (VIX) 0.17% चढ़कर 17.81 पर आ गया.

किस सेक्टर ने कैसा किया परफॉर्म?

बुधवार को PSU बैंकिंग शेयरों में अच्छी खरीदारी हुई. PSU बैंक इंडेक्स 2% से ज्यादा चढ़ा. ऑटो, मेटल, मीडिया और एनर्जी इंडेक्स में भी तेजी देखने को मिली. वहीं, आईटी शेयरों की सबसे ज्यादा पिटाई हुई. आईटी इंडेक्स 2% से ज्यादा टूटा. बैंक, फाइनेंशियल सर्विस, FMCG, फार्मा और रियल्टी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×