ADVERTISEMENTREMOVE AD

Stock Market:बाजार की गिरावट पर विराम, सेंसेक्स 366 अंक उछला, Maruti शेयर 7% चढ़ा

Stock Market News: बाजार ने निचले लेवल से अच्छी रिकवरी की और अंत में बढ़त के साथ बंद हुआ.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Stock Market News Today: हफ्ते के दूसरी कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार में जारी गिरावट पर ब्रेक लगा. BSE सेंसेक्स (Sensex) 0.64% यानी 366 अंकों की तेजी के साथ 57,858 पर क्लोज हुआ. इसी तरह NSE का 50 शेयरों वाला निफ्टी 50 (Nifty) 0.75% या करीब 129 अंक बढ़कर 17,277 पर पहुंच गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 1 फीसदी और निफ्टी स्मालकैप 100 इंडेक्स 0.9% चढ़ा.

सुबह बाजार में थी भारी गिरावट-

विदेशी बाजारों से आए कमजोरी के रुझान के बीच सुबह सेंसेक्स 333 पॉइंट्स नीचे 57,158 पर खुला था. बाजार खुलते ही बाजार में बड़ी गिरावट देखी गई. बाजार खुलने के 5 मिनट के अंदर ही सेंसेक्स 1000 अंको की ज्यादा की गिरावट के साथ 56,409 पर चला गया था. हालांकि बाजार ने निचले लेवल से अच्छी रिकवरी की और अंत में बढ़त के साथ बंद हुआ.

मारुती का शेयर 7% बढ़ा-

निफ्टी के 50 शेयरों में 36 शेयर्स चढ़े. निफ्टी पर सबसे ज्यादा फायदे में मारुती का शेयर रहा. मारुती का स्टॉक 7.42% चढ़कर ₹8,650 पर क्लोज हुआ. मारुती के तिमाही नतीजे मार्केट की उम्मीद से बेहतर रहे, इसलिए आज कंपनी के शेयर में अच्छी तेजी देखने को मिली. एक्सिस बैंक के दिसंबर क्वार्टर के नंबर्स से मार्केट खुश दिखा. एनएसई पर एक्सिस बैंक का शेयर करीब 6.5% चढ़कर ₹750 पर बंद हुआ. SBI, इंडसइंड बैंक और UPL के शेयर्स भी 3% से ज्यादा चढ़े.

निफ्टी के इन शेयरों में कमजोरी-

विप्रो, बजाज फिनसर्व, टाइटन, अल्ट्राटेक सीमेंट और टेक महिंद्रा के शेयर्स टॉप लूजर रहे.

बाजार में डर को मापने वाला इंडेक्स वोलाटिलिटी इंडेक्स (VIX) 6.48% कमजोर होकर 21.35 पर आ गया. वैल्यू के हिसाब से आज एक्सिस बैंक, रिलायंस और मारुती के शेयर सबसे ज्यादा सक्रिय रहे.

किस सेक्टर ने कैसा किया परफॉर्म?

मंगलवार को IT छोड़ सभी सेक्टर आधारित इंडेक्स मजबूती के साथ बंद हुए. PSU बैंकिंग शेयरों में अच्छी खरीदारी हुई. PSU बैंक इंडेक्स 4.24% चढ़ा. बैंक, ऑटो और मीडिया इंडेक्स 2% से ज्यादा उछले. FMCG, मेटल और रियल्टी इंडेक्स में भी 1% से ज्यादा की तेजी रही. वहीं, IT इंडेक्स 0.33% गिरा.

कल भारी गिरावट के साथ बंद हुआ था बाजार -

कल सोमवार को BSE सेंसेक्स 1,545 अंको की कमजोरी के साथ 57,491 पर और NSE निफ्टी 468 पॉइंट्स गिरकर 17,149 पर बंद हुआ था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×