ADVERTISEMENTREMOVE AD

Stock Market: बाजार में गिरावट बरकरार, सेंसेक्स 571 अंक टूटा, Zomato 10% गिरा

Stock Market News: टेक कंपनियों के शेयर में गिरावट जारी है. जोमैटो का शेयर करीब 10% गिरकर ₹90 पर बंद हुआ.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Stock Market News: वीकली एक्सपायरी वाले दिन बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई. घरेलू बाजार के इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी करीब 1% टूटे. BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) लगभग 582 अंक गिरकर 57,276 पर बंद हुआ. वहीं, NSE निफ्टी 50 (Nifty) 167 पॉइंट्स टूटकर 17,110 पर आ गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 1.05% और निफ्टी स्मालकैप 100 इंडेक्स 0.73% गिरा.

सेंसेक्स ने निचले स्तर से की अच्छी वापसी-

कमजोर ग्लोबल सेंटीमेंट के बीच सुबह सेंसेक्स 541 अंक नीचे 57,317 पर खुला था. दिन के कारोबार के दौरान सेंसेक्स एक समय करीब 1400 अंको की गिरावट के साथ 56,439 के स्तर पर पहुंच गया था. बाजार ने निचले लेवल से अच्छी रिकवरी की. सेंसेक्स अपने दिन के न्यूनतम स्तर से 837अंक सुधरा.

निफ्टी के इन शेयरों में तेजी-

निफ्टी 50 पैक में 35 शेयर्स गिरावट के साथ बंद हुए. वहीं, 15 शेयर्स चढ़े. एक्सिस बैंक के शेयर में आज सबसे ज्यादा तेजी रही. एक्सिस बैंक का स्टॉक 3.28% चढ़कर ₹776.9 पर बंद हुआ. SBI, सिप्ला, मारुती और कोटक बैंक के शेयर्स भी 2% से ज्यादा उछले.

निफ्टी के इन शेयरों में कमजोरी-

HCL टेक के शेयर में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई. एचसीएल टेक का शेयर करीब 4% टूटा. टेक महिंद्रा, डॉ रेड्डी, TCS और विप्रो के स्टॉक्स 3% से ज्यादा गिरे. बाजार में डर को मापने वाला इंडेक्स वोलाटिलिटी इंडेक्स (VIX) 1.4% कमजोर होकर 21.06 पर आ गया.

Zomato का शेयर 10% टूटा-

टेक कंपनियों के शेयर में गिरावट जारी है. जोमैटो का शेयर आज गुरुवार को करीब 10% गिरकर ₹90 पर बंद हुआ. नायका के शेयर में भी कमजोरी रही. नायका का शेयर 3% टूटा. पेटीएम का स्टॉक 2% और पॉलिसीबाजार का शेयर 4% कमजोर हुआ.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्यों गिरा बाजार?

फेड ने ब्याज दरों पर फैसला ले लिया है. फिलहाल तो फेड ने इंटरेस्ट रेट में कोई बदलाव नहीं किया, हालांकि इशारा किया है कि मार्च से ब्याज दरों में बढ़ोतरी की जाएगी. साल भर में 4 से 5 बार ब्याज दर बढ़ने की उम्मीद है. इस फैसले पर बाजार ने रियेक्ट किया. भारत समेत सभी एशियाई बाजारों में बिकवाली का दबाब रहा.

किस सेक्टर ने कैसा किया परफॉर्म?

गुरुवार को PSU बैंकिंग शेयरों में अच्छी खरीदारी हुई. PSU बैंक इंडेक्स 5.07% चढ़ा. निफ्टी बैंक, ऑटो और मीडिया इंडेक्स भी हरे निशान में बंद हुए. वहीं, IT शेयरों में बिकवाली का दबाब रहा. IT इंडेक्स 3.55% गिरा. फार्मा, FMCG और रियल्टी इंडेक्स 1% से ज्यादा टूटे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×