ADVERTISEMENTREMOVE AD

Stock Market: बाजार ने गवांई सारी बढ़त, सेंसेक्स ऊपरी स्तर से 884 अंक टूटा

Stock Market News: निफ्टी के 50 शेयरों में 31 शेयर्स हरे और 19 शेयर्स लाल निशान में बंद हुए.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Stock Market News Today: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार मामूली कमजोरी के साथ फ्लैट बंद हुआ. सुबह बाजार में जबरदस्त तेजी थी. हालांकि बाजार के ऊपरी लेवल पर प्रॉफिटबुकिंग देखी गई. अंत में BSE सेंसेक्स (Sensex) अपने पिछले बंद से 76 पॉइंट्स (0.13%) नीचे 57,200 पर बंद हुआ. वहीं, NSE निफ्टी 50 (Nifty) 8 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 17,101 पर क्लोज हुआ.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ब्रोडर मार्केट ने बेंचमार्क इंडेक्स को आउटपरफॉर्म किया. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 1.5% और निफ्टी स्मालकैप 100 इंडेक्स 0.95% चढ़ा.

ऊपरी लेवल पर हुई मुनाफावसूली-

मजबूत ग्लोबल संकेतो के बीच सुबह सेंसेक्स 519 पॉइंट्स ऊपर 57,795 पर खुला था. बाजार में सुबह से अच्छी तेजी देखने को मिल रही थी. हालांकि दोपहर के समय बाजार के ऊपरी लेवल पर मुनाफावसूली हुई. सेंसेक्स अपने ऊपरी स्तर से 884 अंक और निफ्टी 272 अंक गिरा.

बाजार में डर को मापने वाला इंडेक्स वोलाटिलिटी इंडेक्स (VIX) 1.8% गिरकर 20.69 आ गया.

निफ्टी के इन शेयरों में तेजी-

निफ्टी के 50 शेयरों में 31 शेयर्स हरे और 19 शेयर्स लाल निशान में बंद हुए. 3.89% की तेजी के साथ सबसे ज्यादा फायदे में NTPC का शेयर रहा. UPL और सन फार्मा के शेयर 2% से ज्यादा चढ़े. टाटा कंज्यूमर और इंडसइंड बैंक के शेयरों में करीब 1.78% की तेजी रही.

निफ्टी के इन शेयरों में कमजोरी-

आज मारुती के शेयर को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ. मारुती का स्टॉक 3.21% गिरकर 8,537 पर बंद हुआ. टेक महिंद्रा का शेयर भी करीब 2.5% टूटा. पावर ग्रिड, आईसीआईसीआई बैंक और हीरो मोटोकॉर्पो के शेयरों में 1% से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई.

किस सेक्टर ने कैसा किया परफॉर्म?

शुक्रवार को ज्यादातर सेक्टर आधारित इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए. IT और फार्मा इंडेक्स 1% से ज्यादा चढ़े. FMCG, मेटल, रियल्टी और मीडिया इंडेक्स में भी तेजी दर्ज की गई. वहीं, बैंकिंग, ऑटो और फाइनेंशियल सर्विस इंडेक्स में गिरावट रही. निफ्टी बैंक 0.77%, फाइनेंशियल सर्विस (0.5%) और ऑटो इंडेक्स 0.59% गिरा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×