Stock Market News Update Today: वीकली एक्सपायरी वाले दिन गुरुवार 28 अप्रैल को भारतीय शेयर बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली. भारतीय शेयर मार्केट के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 1% से ज्यादा चढ़कर बंद हुए. BSE सेंसेक्स (Sensex) 1.23% या करीब 700 अंको की तेजी के साथ 57,520 पर बंद हुआ. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों वाला निफ्टी 50 (Nifty) करीब 1.2% या 206 पॉइंट्स उछलकर 17,245 पर पहुंच गया.
निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 0.36% चढ़ा. वहीं, निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.6% की मजबूती रही.
रिलायंस के शेयर ने बनाया नया रिकॉर्ड हाई -
रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के शेयर ने गुरुवार 28 अप्रैल के कारोबार के दौरान ₹2851 का नया रिकॉर्ड बनाया. इसी के साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज गुरुवार को मार्केट कैप के हिसाब से 250 अरब डॉलर का आंकड़ा पार करने वाली पहली भारतीय कंपनी बन गई. बीते दिन कुछ दिनों से रिलायंस के शेयर में अच्छी तेजी देखी जा रही है. इस साल के शुरुआत से अब तक ये स्टॉक करीब 17% चढ़ चुका है.
क्यों चढ़ा बाजार?
इंडेक्स हैवीवेट रिलायंस, HDFC, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर जैसे शेयरों में हुई अच्छी खरीदारी की वजह से सेंसेक्स चढ़ा. मजबूत ग्लोबल संकेतो की वजह से घरेलू मार्केट में तेजी दर्ज की गई.
. बाजार में वोलाटिलिटी को मापने वाला VIX 6% कमजोर होकर 19.4 पर आ गया.
निफ्टी के ये शेयर्स चढ़े-
निफ्टी 50 पैक में 45 शेयर हरे निशान में बंद हुए. वहीं, 4 शेयरों में गिरावट रही. एक शेयर बिना किसी बदलाव के साथ फ्लैट बंद हुआ. HDFC लाइफ, हिंदुस्तान यूनिलीवर, SBI लाइफ, UPL और एशियन पेंट्स के शेयर टॉप गैनर्स रहे.
ये शेयर्स गिरे-
गिरावट के साथ बंद होने वाले शेयर में बजाज ऑटो, भारती एयरटेल, हिंडालको, महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर शामिल रहे.
किस सेक्टर ने कैसा किया परफॉर्म?
गुरुवार को मीडिया छोड़ सभी सेक्टर आधारित इंडेक्स मजबूती के साथ बंद हुए. बैंक, आईटी, FMCG, फार्मा, फाइनेंशियल सर्विस और एनर्जी इंडेक्स 1-2% तक चढ़े. वहीं, मीडिया इंडेक्स 3% से अधिक टूटा.
कल बुधवार को बाजार में गिरावट रही थी. BSE सेंसेक्स 537 अंको की गिरावट के साथ 56,819 पर बंद हुआ था. वहीं, NSE निफ्टी 162 पॉइंट्स टूटकर 17,038 पर क्लोज हुआ था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)