ADVERTISEMENTREMOVE AD

टाटा स्टील के चेयरमैन पद से भी साइरस मिस्त्री की छुट्टी

टाटा स्टील ने साइरस मिस्त्री की चेयरमैन पद से हटाकर ओपी भट्ट को कार्यकारी चेयरमैन बनाया.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

टाटा स्टील के निदेशक मंडल ने साइरस मिस्त्री को कंपनी के चेयरमैन पद से हटा दिया है. उनकी जगह पर स्वतंत्र निदेशक ओपी भट्ट को अंतरिम व्यवस्था के तहत नया चेयरमैन नियुक्त किया गया है.

इससे पहले इस्पात क्षेत्र की इस प्रमुख कंपनी ने 11 नवंबर को कहा था कि उसके निदेशक मंडल ने टाटा संस के नेतृत्व में बदलाव पर संज्ञान लिया है और उसे प्रवर्तक तथा प्रमुख शेयरधारक से साइरस मिस्त्री तथा नुस्ली वाडिया को कंपनी के निदेशक पद से हटाने के लिए असाधारण आमसभा (ईजीएम) बुलाने को कहा है.

कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा है कि कंपनी के निदेशक मंडल ने 25 नवंबर, 2016 को सर्कुलर प्रस्ताव के जरिये बहुमत से साइरस पी मिस्त्री को बोर्ड के चेयरमैन पद से तत्काल हटाने का फैसला किया. उनके स्थान पर स्वतंत्र निदेशक ओपी भट्ट को बोर्ड का चेयरमैन नियुक्त किया गया है.

देश के सबसे भारतीय स्टेट बैंक के पूर्व चेयरमैन ओपी भट्ट ईजीएम का नतीजा आने तक चेयरमैन पद पर बने रहेंगे. कंपनी ने कहा, ‘‘भट्ट की चेयरमैन के रूप में नियुक्ति बेहतर कारपोरेट गवर्नेंस के सिद्धान्तों को ध्यान में रखकर और कंपनी को एक पक्षपातरहित नेतृत्व देने के लिए किया है.''

टाटा स्टील ने कहा कि इस फैसले से कंपनी में स्थिरता भी तय होगी और यह टाटा स्टील के अंशधारकों के व्यापक हित में हैं. शेयर बाजारों को अलग से भेजी सूचना में कंपनी ने कहा है कि उसके निदेशक मंडल ने 21 दिसंबर को असाधारण आम बैठक बुलाई है, जिसमें मिस्त्री और नुस्ली वाडिया को निदेशक से हटाने पर विचार किया जाएगा.

टाटा संस की टाटा स्टील में 29.75 प्रतिशत हिस्सेदारी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×