मंगलवार को मिस्त्री की टाटा की एक और कंपनी से विदाई हो गई. अब सायरस मिस्त्री को टाटा ग्लोबल बेवरेज के चेयरमैन पद से भी हटाया दिया गया है.
सायरस मिस्त्री को इससे पहले टीसीएस के चेयरमैन पद से हटाया गया था और 24 अक्टूबर को मिस्त्री टाटा ग्रुप के चेयरमैन पद से हटाए गए थे.
मिस्त्री का टाटा पर आरोप
पद से बर्खास्त मिस्त्री ने मंगलवार को आरोप लगाया कि रतन टाटा ने ऑफिस के खर्च पर जेट का इस्तेमाल किया है जिससे ऑफिस के खर्चों में काफी ज्यादा बढ़ोतरी हो गई.
मिस्त्री ने रतन टाटा पर एक और आरोप लगाते हुए कहा था कि विवादित लॉबिस्ट नीरा राडिया की वैष्णवी कम्युनिकेशन्स की जगह पर अरुण नंदा की रीडिफ्यूजन एडलमैन की सेवा लेने की वजह से भी कंपनी का खर्चा 40 करोड़ की जगह 60 करोड़ रुपए हो गया.
टाटा ने जेटली से मुलाकात की
टाटा ग्रुप के चेयरमेन रतन टाटा ने मंगलवार को केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली से मुलाकात की थी. दोनों के बीच यह मुलाकात करीब आधे घंटे तक चली. इस बैठक के बाद टाटा ने मीडिया को कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी थी लोकिन बाद में सायरस मिस्त्री को टाटा ग्लोबल बेवरेज के चेयरमैन पद से हटाने की खबर आईं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)