ADVERTISEMENTREMOVE AD

Aadhaar Link With IRCTC Account: यूजर्स अब एक महीने में 12 टिकट बुक कर सकेंगे

IRCTC Account: केवाईसी स्टेटस चेक करने के लिए वेबसाइट पर माई अकाउंट ऑप्शन के माध्यम से चेक करें.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Aadhaar Link With IRCTC Account: अगर आप अक्सर भारतीय रेल में सफर करते है तो अब आप एक महीने में एक आईआरसीटीसी यूजर आईडी (IRCTC User ID) से 12 रेल टिकट बुक कर पाएंगे.

इसके लिए आपको अपना आधार कार्ड IRCTC अकाउंट से लिंक करना होगा. बता दें इससे पहले आप अपनी IRCTC यूजर आईडी से महीने में 6 टिकट बुक कर पाते थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर यह जानकारी दी है. IRCTC ने कहा, "अगर आप एक रजिस्टर्ड IRCTC यूजर हैं, तो आप अपने अकाउंट को Aadhaar से लिंक कर महीने के 12 टिकट बुक कर सकते हैं."

IRCTC अकाउंट को अपने Aadhaar से ऐसे लिंक करें

  • IRCTC अकाउंट को अपने Aadhaar से लिंक करने के लिए सबसे पहले IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट irctc.co.in पर जाएं.

  • अपने अकाउंट को लॉगिन करना होगा.

  • होम पेज पर 'माई अकाउंट' ऑप्शन में 'लिंक योर आधार' पर क्लिक करना होगा.

  • आधार कार्ड में दर्ज जानकारी, जैसे नाम, आधार नंबर दर्ज करना होगा.

  • बॉक्स में जाकर 'Send OTP' का विकल्प चुनें.

  • आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी मिलेगा, जिसे दर्ज करें और वेरिफाई ओटीपी का चुनाव करें.

  • केवाईसी पूरी हो जाने के बाद आपका आधार IRCTC खाते से लिंक हो जाएगा.

  • इसके बाद आपको स्क्रीन पर कंफर्मेशन लिंक मिल जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आधार, केवाईसी स्टेटस चेक करने के लिए IRCTC की वेबसाइट पर माई अकाउंट ऑप्शन के माध्यम से लिंक योर आधार लिंक पर जाकर क्लिक करें.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×